New Trendy Blouse Designs: सुंदर दिखने के लिए आप कई तरीके अपनाती हैं। इसमें कपड़ों का भी विशेष स्थान होता है। साड़ी पहनने के दौरान ब्लाउज की डिजाइंस भी बड़ी मायने रखती हैं। ब्लाउज के ऐसे ढेरों आकर्षक डिजाइंस मौजूद हैं, जो आपकी खूबसूरती को और निखारने के बाद आपको स्टाइलिश लुक भी प्रदान कर सकती हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही डिजाइंस के बारे में बता रहे हैं।
गोल गले वाली और स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन (New Trendy Blouse Designs)
गोल गले वाली ब्लाउज की डिजाइन, जिसे कि अबु जानी खोसला ने तैयार किया है, यह आपको बेहद ग्लैमरस लुक प्रदान करता है। स्ट्रैपी ब्लाउज का भी फैशन इन दिनों चल रहा है। मिरर की तरह इसमें झलक देखने को मिलती है। यदि आप अपनी स्किन को ज्यादा दिखाने की बजाय कवर करके रखना चाहती हैं तो ऐसे में ज्वेल नेक ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। यदि आप उन लड़कियों में से एक हैं, जिन्हें अपनी बैक को खुला रखने में हिचक होती है, मगर फिर भी आप इस स्टाल को अपनाना चाहती हैं तो आपके लिए ऑल शीर बैक डिजाइन मददगार साबित हो सकती है, जो साधारण तरीके से ही आपके बैक को एकदम स्टाइलिश बना देती है।
साइड टाइड-अप ब्लाउज (Side Tied-up Blouse)
अनिता डोंगरे की साॅन्ग ऑफ़ समर कलेक्शन से यह डिजाइन निकली है। ग्रीन कलर की यह डिजाइन आपको हटकर लुक देती है। बाॅलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने जब से आईसीडब्ल्यू 2018 में श्यामल और भूमिका द्वारा डिजाइन की गई पफ्ड स्लीव्स वाली ब्लाउज को पहना है, तब से इसकी लोकप्रियता बढ़ गई है। अनुश्री रेड्डी द्वारा डिजाइन किया गया स्क्वायर नेक ब्लाउज भी आपको पारंपरिक लुक प्रदान करता है।
गोलाकार स्लीवलेस ब्लाउज (Puff-Sleeve Blouse)
गोलाकर बिना स्लीव वाला यह ब्लाउज भी आपको सुंदर और स्टाइलिश लुक प्रदान करता है। नुसरलत भरुचा जो अक्सर अपने सेक्सी पारंपरिक लुक से सभी को अपना दीवाना बनाती रहती हैं, अर्पिता मेहता द्वार डिजाइन की गई क्रिस-क्राॅस पैटन्र्ड ब्लाउज को पहनने के बाद इस डार्क कलर की ब्लाउज को देखकर हर कोई उन पर फिदा ही नजर आने लगा था। आप भी इस डिजाइन को अपना सकती हैं।
बेल्टेड ब्लाउज डिजाइन (Belted Blouse Design)
यदि कुछ साधारण और फिर भी लाजवाब आप पहनना चाहती हैं तो ऐसे में बेल्टेड ब्लाउज डिजाइन को आप अपना सकती हैं, क्योंकि इसे संभालना भी आपके लिए आसान होगा। ओरेंज स्कर्ट पर फ्लोरल प्रिंट वाला गहरा वी नेक वाला ब्लाउज भी आपको एकदम हटकर और स्टाइलिश लुक प्रदान कर सकता है। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया और हाथों से क्राफ्ट किया गया एंटीक सिल्वर इंब्रायोडियर्ड ब्लाउज भी लंबे लहंगे पर खूब जंचता है।
फुल स्लीव वाली ऑफ शोल्डर ब्लाउज (Trendy Blouse Sleeve Designs)
शादी के दौरान इस गोल्ड लुक वाले ब्लाउज को पहना जा सकता है। इसमें आप एकदम रानी की तरह नजर आएंगी। उसी तरह से पार्टी में जाने के दौरान हल्टर नेक हाफ शीर हाफ एंबेलिस्ड ब्लाउज को भी आप पहन सकती हैं, जो आपको एकदम चमकता हुआ लुक प्रदान करते हैं। बड़े ही हैवी तरह से अलंकृत वी नेक वाली ब्लाउज भी आपकी सुंदरता में चार चांद लगा सकता है।
वन साइड फ्लेयर्ड स्लीव ब्लाउज डिजाइन (One Side Flare Sleeve Saree Blouse)
संगीत सेरेमनी के लिए यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है। रोज जैकेट चोली वाली डिजाइन भी आपको एकदम हटकर लुक प्रदान करती है। शर्ट की आकार व डिजाइन वाला ब्लाउज, जिसके स्लीव की लंबाई आधी बांह तक होती है, ये भी आपको बहुत ही खूबसूरत लुक प्रदान करते हैं। जीरो नेक हल्टर ब्लाउज भी आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। ग्लिटर्स से अलंकृत थ्रीडी रोज वाली यह स्टाइलिश डिजाइन भी आपके लुक को परफेक्ट बना सकती है।
झालरदार टिमटिमाता ब्लाउज
इस झालरदार टिमटिमाते हुए ब्लाउज को भी पहनकर आप किसी फंक्शन में जाती हैं तो भीड़ में आपका लुक एकदम हटकर दिखेगा। इसके साथ ही गले और स्लीव्स पर झालरदार डिजाइन वाले ब्लाउज भी बड़ा हटकर लुक प्रदान करते हैं।
- साड़ी पहनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगा एकदम परफेक्ट लुक
- अपनी ट्रेडिशनल साड़ी को इन 5 तरीकों से दें फ्यूजन स्टाइल , पार्टी के लिए पाएंगी परफेक्ट लुक