Lockdown Update: जहां एक तरफ पूरी दुनिया की रफ्तार कोरोना वायरस की वजह से थम चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ प्राकृतिक तौर पर भी एक मुसीबत आती हुई दिखाई दे रही है। जी हां, लोगों के साथ साथ इन दिनों सूरज देवता भी लॉकडाउन में जा चुके हैं, जिसकी वजह से धरती को कई बड़े खतरे का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, सूरज की सतह पर धब्बे पड़ने कम हो गए हैं, ऐसे में अब वह पहले की तरह ज्यादा गर्म भी नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से वैज्ञानिकों की टेंशन बढ़ गई है।
इस पूरे मसले पर वैज्ञानिकों का कहना है कि सूरज के लॉकडाउन में होने की वजह से बहुत सी जगह काफी सर्दी पड़ सकती है। इतना ही नहीं, कई जगह भूकंप आ सकते हैं और फसलों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जिसकी वजह से दुनिया पर बड़ा संकट आ सकता है। द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूरज अभी सन मिनिमम की स्थिति में है, जिसका असर धरती पर काफी बुरा देखने को मिल सकता है।
सूरज का मेग्नेटिक फील्ड हुआ कमजोर (Sun is Responsible for Tsunami Earthquake in Lockdown)
एस्टट्रोनॉमर डॉ. टोनी फिलिप्स का कहना है कि सोलर मिनिमम शुरू हो गया है और यह काफी गहरा है। उन्होंने आगे कहा कि सूरज की सतह पर सन स्पॉट बनने बंद हो गए हैं, जिससे इसका मेग्नेटिक फील्ड कमजोर हुआ है और ऐसे में कई अन्य किरणों का विकास तेज़ी से हो रहा है, जो खतरे को दावत दे रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इससे पोलर एयर ट्रेवलर के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो सकता है।
नासा के वैज्ञानिकों को सता रहा है ये डर
नासा के वैज्ञानिकों को इस बात का डर सता रहा है कि सोलर मिनिमम के कारण 1790 से 1830 के बीच उत्पन्न हुए डैल्टन मिनिमम की स्थिति वापस लौट सकती है। ऐसे में, विश्व के विभिन्न विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड, फसल के खराब होने की आशंका, सूखा और ज्वालामुखी फटने की घटनाएं बढ़ सकती हैं, जिसका असर लाखों करोड़ों लोगों पर देखने को मिलेगा।
71,000 लोगों की गई थी जान
इतिहास के पन्नों पर गौर करें तो 10 अप्रैल 1815 को दूसरा सबसे बड़ा वॉलकैनो इरप्शन हुआ था, जो इंडोनेशिया के माउंट टंबोरा में हुआ था। उस दौरान 71,000 लोगों की जान गई थी। इतना ही नहीं, इसके बाद 1816 को बिना गर्मी के साल का नाम दिया दया था, जिसको ”Eighteen Hundred and Froze to Death” के नाम से जाना जाता है। दरअसल, उस समय जुलाई के महीने में कई जगहों पर बर्फ पड़ी थी, जबकि आमतौर पर इस महीने में भीषण गर्मी पड़ती है।
हो सकती है भारी तबाही
रिपोर्ट्स और वैज्ञानिकों की चिंता को माने तो इससे भारी तबाही देखने को मिलती है। हालांकि, नासा के वैज्ञानिकों का यह भी दावा है कि यह एक प्राकृतिक प्रकिया है, जो अक्सर खुद को दोहराती है और इससे डरने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन अन्य संस्थानों का कहना है कि इससे भूकंप और ज्वालामुखी जैसी समस्या देखने को मिल सकती है।
- आ गई CBSE बोर्ड की एग्जाम डेटशीट, इस महीने होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा
- Lockdown 4 में क्या खुलेगा या क्या नहीं? यहां देखें लिस्ट