Bollywood Actors:- फिल्म इंडस्ट्री में जो हीरो-हीरोइन काम कर रहे हैं, उनमें से कई ऐसे हैं जो बॉलीवुड में आने से पहले इंजीनियर रह चुके हैं या इसकी पढ़ाई कर चुके हैं। एक नजर डालते हैं ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स पर…
1. आर माधवन
फिल्म रहना है तेरे दिल में मैडी का किरदार निभाकर आर माधवन बॉलीवुड में बड़े ही लोकप्रिय हुए थे। बचपन से ही पढ़ने-लिखने में वे बहुत ही तेज थे। कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से आर माधवन ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। एक साल के लिए आर माधवन को कनाडा भी कल्चरल एंबेस्डर बनाकर कॉलेज स्कॉलरशिप पर भेजा गया था। हालांकि, मुंबई में जब वे रहने लगे तो मॉडलिंग का उनका मन हुआ और फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख दिया।
2. अमीषा पटेल
हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के ठीक बाद ही अमीषा पटेल को फिल्म कहो ना प्यार है में काम करने का ऑफर मिल गया था, मगर आगे की पढ़ाई के लिए अमीषा पटेल यूएस जाना चाह रही थीं। बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में उन्होंने यूएस में एडमिशन लिया था। वैसे 2 वर्षों में ही उन्होंने कोर्स ड्रॉप कर दिया और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई शुरू कर दी। टफ्ट यूनिवर्सिटी, मेसाचुसेट्स से अमीषा पटेल ने इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल हासिल किया। भारत लौटने के बाद उन्होंने फिल्म कहो ना प्यार है में काम किया।
3. सोनू सूद
सोनू सूद महाराष्ट्र के नागपुर में पले-बढ़े हैं। हमेशा से ही एक अभिनेता वे बनना चाहते थे। स्कूल खत्म हुआ तो नागपुर के प्रतिष्ठित यशवंतराव चवन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में उन्हें दाखिला मिल गया। वहां से इंजीनियर बनकर निकलने के बाद सोनू सूद मुंबई पहुंच गए। यहां उन्होंने मॉडलिंग शुरू की, ताकि फिल्म इंडस्ट्री में घुस सकें। आखिरकार उनकी योजना काम कर गई।
4. सुशांत सिंह राजपूत
बचपन से ही पढ़ाई में तेज सुशांत सिंह राजपूत ने AIEEE में देशभर में 7वां रैंक हासिल किया था। दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में उन्होंने एडमिशन लिया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के दौरान ही मशहूर कोरियोग्राफर शियामक डावर से उन्होंने डांस क्लास लेना भी शुरू कर दिया। थर्ड ईयर में उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी और थिएटर करना उन्होंने शुरू कर दिया।
5. तापसी पन्नू
दिल्ली के गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से तापसी पन्नू ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान फॉन्ट स्वाप नामक एक आईफोन एप अपने कुछ बैचमेट्स के साथ मिलकर बना डाला, क्योंकि प्रोफेसर के साथ उनका पंगा हो गया था और फेल हो जाने का उन्हें डर था। फिर उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी और इसी दौरान मशहूर फिल्म निर्माता वेट्रीमारन ने उन्हें आडूकलम नामक फिल्म फोन पर ऑफर की थी।
6. कृति सेनन
नोएडा के जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से कृति सेनन ने इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इंजीनियरिंग की नौकरी करने की बजाय उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। वर्ष 2012 में तेलुगु फिल्म नेनोक्कडीने से जब काजल अलग हो गईं तो कृति को इस फिल्म में काम करने का मौका मिला और उनका डेब्यू हो गया।
7. कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन के मां-बाप उन्हें इंजीनियर या डॉक्टर के रूप में देखना चाहते थे। उन्होंने मुंबई के डीवाई पाटिल कॉलेज में एडमिशन तो लिया, लेकिन क्लास करने की वजह मुंबई में यहां-वहां घूम कर ऑडिशन देने लगे। फेसबुक पर कास्टिंग की खबर देख कर एक दिन अपनी फोटो उन्होंने मेल कर दी और प्यार का पंचनामा में उन्हें काम करने का मौका मिल गया।
यह भी पढ़े
- इरफान के अधूरे काम को पूरा करेंगे सुशांत, निर्देशक ने किया खुलासा
- भूमि सहित 7 अभिनेत्रियों की बहनों को देख खा जाएंगे धोखा, इन तीनों का डेब्यू जल्द
8. विकी कौशल
राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से विकी कौशल ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की, लेकिन इंजीनियरिंग करने की उनकी इच्छा नहीं थी। अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में उनके साथ उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया और एक्टिंग क्लास लेते रहे। फिर मसान से उन्होंने एक्टिंग का डेब्यू कर लिया।