Amitabh Bachchan Appreciated Boy Playing Mouth Organ: इस बात से तो आप सभी वाकिफ़ होंगें कि, अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जब भी उन्हें मौका मिलता है वो कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट जरूर करते हैं। कभी अपने बारे में तो कभी किसी और के बारे में। अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) एक ऐसे अभिनेता हैं जो कभी किसी दूसरे के टैलेंट को प्रोत्साहित करने से पीछे नहीं हटते हैं। आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर माउथ ऑर्गन बजा रहे एक लड़के की वीडियो शेयर कर उसकी काफी तारीफ की है। यहाँ हम आपको उसी लड़के के बारे में बताने जा रहे हैं कि, आखिर उसमें माउथ ऑर्गन बजाने की ऐसी कौन सी कला है जिसके मुरीद बिग बी हो गए।
अमिताभ ने ट्विटर पर शेयर किया इस लड़के की वीडियो
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को इम्प्रेस करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। अगर वो किसी की तारीफ कर रहे हैं तो यक़ीनन उस शख़्स में टैलेंट का भंडार होगा। बता दें कि, बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक लड़का बेहतरीन माउथ ऑर्गन बजाता नजर आ रहा है। अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर करने के साथ ही इस लड़के के टैलेंट की तारीफ(Amitabh Bachchan Appreciate Boy) भी की है। अपने ट्वीट में बच्चन साहब ने लिखा है कि, “ एक माउथ ऑर्गन पर ऐसा कुछ मैंने पहले कभी नहीं सुना, अद्भुत, अद्भुत, अद्भुत।” बहरहाल आप भी अगर इस वीडियो को देखेंगे तो इस लड़के के कायल जरूर हो जाएंगे। वाकई में इस तरीके से माउथ ऑर्गन बजाते आपने पहले शायद ही किसी को देखा होगा।
अद्भुत माउथ ऑर्गन बजाने वाला कौन है ये लड़का
जाहिर सी बात है यदि इतने बड़े अभिनेता किसी की तारीफ़ करते हैं तो फिर उसके सपोर्ट में आम जनता भी जरूर आएगी। अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan Appreciate Boy) द्वारा ट्विटर पर शेयर किये गए इस वीडियो को आम लोगों ने भी काफी पसंद किया है और सभी इस लड़के की तारीफ कर रहे हैं। अब आपको बता दें कि, इस वीडियो में माउथ ऑर्गन बजाते नजर आने वाला यह लड़का शुभ्रनील सरकार(Subhranil Sarkar) है। महज 17 साल का यह लड़का बीते कई सालों से माउथ ऑर्गन बजाने की ट्रेनिंग ले रहा है। जानकारी हो कि, शुभ्रनील अपने इस टैलेंट की वजह से डीडी बांग्ला के एक कार्यक्रम में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। परिवार की माने तो शुभ्रनील आने वाले महीने में एक कार्यक्रम के लिए अमेरिका भी जाने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से उनका यह ट्रिप कैंसिल कर दिया गया है।
यह भी पढ़े
- अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बताया आपने फैंस को मास्क का मतलब
- कोरोना से पीड़ित, अस्पताल में भर्ती अमिताभ को सताती है पिता की याद, ट्वीट कर बताया कैसे काटते हैं रातें!
- जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत पर अमिताभ बच्चन ने जताई खुशी, शेयर किया ये पोस्ट !
इन दिनों अमिताभ बच्चन के द्वारा ट्वीट किए जाने पर शुभ्रनील काफी खुश हैं, इस बारे में उन्होनें कहा है कि, “मैं श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा इस तरह से प्रोत्साहित किये जाने लिए आभार प्रकट करता हूँ। साथ ही मैं उनके जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना भी करता हूँ।” शुभ्रनील भविष्य में एक म्यूजिक डायरेक्टर बनना चाहते हैं, उन्होनें एक मलयालम फिल्म में भी बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है।