बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत(Kangana Ranaut) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) मामले में अपने तीखे बयानों के चलते कंगना राणावत को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। दरअसल सुशांत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद कंगना राणावत ने यह कहा था कि उन्हें बॉलीवुड और ड्रग्स कारोबार के कनेक्शन के बारे में काफी कुछ पता है और वह नारकोटिक्स विभाग की मदद करना चाहती हैं।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उन्हें हिमाचल पुलिस या फिर केंद्र से सुरक्षा दी जाती है, तभी वह इस मामले में कुछ कहेंगी। जिसके बाद मुंबई पुलिस पर भरोसा न होने के चलते शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना राणावत(Kangana Ranaut) को खरी-खरी सुनाई थी।
शिवसेना नेताओं को ललकारा
वहीं शिवसेना नेता की ओर से धमकी के आरोप पर कंगना ने कहा था कि वह 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं, और जिसमें हिम्मत हो, वो उन्हें रोक ले। इसी बीच अब यह खबर सामने आई है कि कंगना राणावत(Kangana Ranaut) को केंद्र सरकार की ओर से कंगना राणावत को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
यह भी पढ़े
- सामने आया कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर, जांबाज पायलट के किरदार में आईं नजर
- रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरी शिबानी दांडेकर, उनकी बहन ने भी पोस्ट पर कमेंट कर जताया दुख, मीडिया पर लगाया टॉर्चर करने का आरोप
गृह मंत्रालय की ओर से कंगना राणावत(Kangana Ranaut) को यह सुरक्षा प्रदान की गई है।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना राणावत ने बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय सबके सामने रखी थी। यही नहीं उन्होंने बॉलीवुड और ड्रग्स कारोबार के कनेक्शन पर भी बड़ा बयान दिया था और कहा था कि वह इसके बारे में काफी कुछ जानती हैं। साथ ही मुंबई पुलिस पर भरोसा न होने के बयान के बाद से ही कंगना और संजय राउत के बीच बयानबाजी तेज हुई थी।