बर्ड फ्लू के मामले कई राज्यों में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली वालों को एक राहत भरी खबर एनिमल हसबेंडरी विभाग(Department Of Animal Husbandry) ने दी है। दिल्ली के गाजीपुर मुर्गा मंडी(Ghazipur Chicken Market) से 100 सैंपल जालंधर भेजे गए थे। इनका परिणाम आ गया है। ये सभी नेगेटिव हैं।
मुस्तैद है विभाग
इसका अर्थ यह हुआ कि बर्ड फ्लू(Bird Flu) किसी भी सैंपल में नहीं पाया गया है। इसके बावजूद एनिमल हसबेंडरी विभाग(Department Of Animal Husbandry) पूरी तरह से मुस्तैद है। साथ ही अलग-अलग इलाकों से विभाग रेंडम सैंपल जमा करने में भी जुटा हुआ है। बीते सोमवार को दिल्ली सरकार की तरफ से बाहर से लाए जाने वाले प्रसंस्कृत और पैकेट बंद चिकन की बिक्री पर रोक भी लगा दी गई थी।
मिली है राहत
कौवा और बत्तखों के नमूनों में दिल्ली में बर्ड फ्लू(Bird Flu) की पुष्टि के तीन दिनों के बाद अब जब गाजीपुर मंडी(Ghazipur Chicken Market) से लिए गए सैंपल के परिणाम आए हैं, तो इससे दिल्ली वालों को बड़ी राहत मिली है। पोल्ट्री बाजार(Poultry Bazaar) को पहले ही सरकार 10 दिनों के लिए एहतियात के तौर पर बंद कर चुकी है।
इन्होंने दी जानकारी
गाजीपुर मंडी(Ghazipur Chicken Market) के नमूने के परिणाम के बारे में बताते हुए पशुपालन इकाई के वरिष्ठ अधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि बुधवार को 104 नमूनों के परिणाम आए, जिनमें से 100 नमूने गाजीपुर मंडी में 35 पक्षियों के लिए गए थे। इनमें से किसी में भी बर्ड फ्लू(Bird Flu Symptoms) का लक्षण नहीं पाया गया है।
यह भी पढ़े
- दिल्ली में इस तारीख से खुल रहे स्कूल, करना होगा इन जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन
- एमपी में एक अफवाह ने मचाया कोहराम, अपने अपने घर से लोग कुदाल लेकर बाहर निकले
नहीं है एवियन इनफ्लुएंजा का संक्रमण
इससे यह साफ हो गया है कि दिल्ली में पोल्ट्री पक्षियों में एवियन इनफ्लुएंजा मौजूद नहीं है। साथ ही चार नमूने बगुले के भी हस्तसाल पार्क से लिए गए थे। यह अंदेशा जताया जा रहा है कि इनमें संक्रमण हो सकता है।