Eggless oreo cake: ओरिओ केक बनाना काफी आसान होता है। कई शाकाहारी लोग केक में अंडा होने के कारण केक नहीं खाते। ये एग्ग्लेस ओरिओ केक की रेसिपी शाकाहारी लोगो को काफी पसंद आएगी।
Oreo Biscuit Cake Recipe in Hindi: ओरिओ केक बनाने की आसान रेसिपी
ओरिओ केक बनाना काफी आसान होता है इसको बनाने के लिए आपको बस इन 4 समाग्री की जरूत पड़ेगी।
18 -20 ओरिओ बिस्कूस्त (Oreo Biscuit)
1 कप दूध
¾ चम्मच बेकिंग सोडा /ENO
2-3 चम्मच चीनी
और पढ़े:
- घर पर ही बनाएं यमी-यमी चॉकलेट ब्राउनी केक
- अब घर पर ही बनाएं अपने मनपसंद फ्लेवर की डिलीशियस आइसक्रीम, देखें रेसिपी
- घर पर ही ट्राई करें मसाला चाय कुल्फी ये है आसान रेसिपी
- अब घर पर भी मनपसंद चॉकलेट बनाना है बेहद आसान, देखें चॉकलेट बनाने की रेसिपी
ओरिओ केक बनाने की आसान रेसिपी (Oreo Biscuit Cake Recipe in Oven)
- सबसे पहले आप ओरिओ के बिस्किट्स (क्रीम के साथ ) मिक्सर में अच्छे से पीस लीजिए ताकि उसका अच्छे से चुरा हो जाये।
- अब आप उस चूरे को एक कटोरी में में निकल दे।
- ऐसा करने के बाद आप उस कटोरी में बेकिंग पाउडर और 1 कप दूध डेल और उससे अच्छे से मिला कर एक मिश्रण तैयार करे।
- अब आपका मिश्रण तैयार है।
- अब आप इस मिश्रण को अपने पसंद के केक कटर में डाल दिज्ये और उसको माइक्रोवेव में 10 – 12 मिनट तक पकने दे जब तक केक अंदर से पक न जाये।
- अब आपका केक तैयार हो गया है।
- अब आप केक को शेप कटर से निकल के एक प्लेट में रख दे फिर उस केक को अपनी पसंद से सजाये।
Facebook Comments
Summary