Kangana Ranaut reaction on IT raids: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत(Kangana Ranaut), जो देश-दुनिया में चल रहे मुद्दों पर बेबाक तरीके से अपनी राय सोशल मीडिया में हमेशा रखती हैं, उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) के घर पर पड़े आयकर विभाग(Income Tax Dept.) के छापे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में व्यक्त की है।
एक न्यूज पोर्टल के लिंक का सहारा कंगना ने टिप्पणी करने के लिए लिया है और इसे शेयर करते हुए एक बड़ी बात लिखी है।
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा
कंगना ने लिखा है कि उनके फोन्स के डाटा के साफ किये जाने का दावा आयकर विभाग की तरफ से किया गया है। साथ ही विभाग के मुताबिक मनी लॉन्डरिंग और इसके हिस्सेदारों की भागीदारी का आंकड़ा ऐसा हो सकता है, जो हैरान कर दे।
‘शक तो तभी हो गया था’
कंगना ने लिखा है कि उन्हें महंगे देशविरोधी विज्ञापनों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उकसाते हुए जब मैंने देखा था, तभी से मुझे उन पर शक हो गया था।
‘फिल्म इंडस्ट्री में आतंकवाद की जड़ें’
अपने एक और ट्वीट में कंगना राणावत ने लिखा है कि डाटा को दोबारा हासिल करना मुमकिन है, मगर वास्तव में ये सब तो महज छोटे खिलाड़ी हैं। इसकी तो केवल कल्पना ही की जा सकती है कि आतंकवाद अपनी कितनी गहरी जड़ें फिल्म इंडस्ट्री में जमाए हुए है और देश को ये लोग किस तरह से पैसे के लिए तोड़ रहे हैं।
सरकार से की यह अपील
कंगना ने सरकार से सभी के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश करने की अपील करते हुए अपने इसी ट्वीट में आगे लिखा है कि आतंकवाद के लिए वे इस देश के टुकड़े नहीं बेच सकते।
कुल दो मामले तापसी पन्नू और उनकी कंपनी के खिलाफ दर्ज हुए हैं, जिनमें से एक 25 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, जबकि दूसरा फैन्टम फिल्म्स से संबंधित है। इसमें 600 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की जांच हो रही है।
यह भी पढ़े
- वायरल हुआ अभिषेक बच्चन का ‘दसवीं’ लुक, ट्रेंड कर रहा जूनियर बच्चन का ये अंदाज
- वायरल हुआ कपिल शर्मा की बेटी का यह डांस वीडियो, क्यूटनेस पर फिदा हुए फैन्स
अनुराग कश्यप पर भी दागा निशाना
कंगना राणावत ने एक और ट्वीट में अनुराग कश्यप पर भी निशाना साधते हुए लिखा है कि मीटू से भले ही ये बच गए, मगर देखिए न कर्म का फल तो आखिरकार मिल ही जाता है।