Pumpkin Face Pack In Hindi: कद्दू की सब्जी प्रायः हर घर में खाई जाती है। कद्दू की सब्जी को बहुत से लोग पसंद भी करते हैं। कद्दू की सब्जी में पोषक तत्वों की भी प्रचुरता होती है। कद्दू में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिसकी वजह से यदि आप कद्दू को अपने चेहरे पर लगाते हैं तो उससे न केवल आपका चेहरा पूरी तरीके से बेदाग हो जाता है, बल्कि आपके चेहरे में चमक भी आ जाती है। इससे आपका चेहरा जवां भी नजर आने लगता है। स्किन के लिए कद्दू फेस पैक (Pumpkin Face Pack) को बहुत ही प्रभावी माना जाता है।
हर तरह की स्किन के लिए कद्दू फेस पैक को बहुत ही प्रभावी माना जाता है। यहां हम आपको कद्दू फेस पैक(Pumpkin Face Pack In Hindi) बनाने के बारे में बता रहे हैं। आप यदि इन्हें लगाना शुरू कर देंगी तो इससे आपकी त्वचा की रंगत तो सुधरेगी ही, साथ में आपकी त्वचा बहुत जल्द बेदाग भी हो जाएगी।
1. कद्दू और अंडे का फेस पैक (Pumpkin And Egg Face Pack)
थोड़ा सा कद्दू लेकर आपको इसे मैश कर देना है। इसमें एक अंडे के सफेद भाग को आप मिला दीजिए। एक बड़ा चम्मच शहद डाल दीजिए। अब अच्छी तरीके से इन्हें मिलाकर चिकना पेस्ट तैयार कीजिये। इस कद्दू फेस पैक (Pumpkin Face Pack) को चेहरे और गर्दन पर आपको 20 मिनट तक लगा कर रखना है। चेहरा इससे आपका एकदम टोन्ड और चमकदार बन जाएगा।
2. कद्दू व दही का फेस पैक (Pumpkin and Curd Face Pack)
इसके लिए आपको कद्दू के छोटे-छोटे टुकड़े करने हैं और इन्हीं आपको मैश कर लेना है। अब इसमें आपको 2 बड़ा चम्मच दही मिला देना है और एक चम्मच शहद भी इसमें आपको मिलाना पड़ेगा। अच्छी तरीके से अब आप इसको मिला लीजिए। आपका फेस पैक तैयार है। इसे आप अपने चेहरे पर अभी से लगा लीजिए। आधा घंटा बीत गया हो तो अब चेहरे को धो लीजिए। विटामिन्स इससे आपकी स्किन को बड़ी मात्रा में मिलेगी। स्किन आपकी इससे एकदम चिकनी बन जाएगी।
3. कद्दू और दालचीनी का फेस पैक (Pumpkin and Cinnamon Face Pack)
आपको तीन से चार क्यूब उबले हुए कद्दू के लेने हैं। इसमें एक टेबलस्पून शहद मिलाना है। एक बड़ा चम्मच दूध मिलाना है। आधा टेबलस्पून दालचीनी पाउडर भी मिलाना है। इस तरीके से आपको सबको मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है। इस कद्दू फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए आपको छोड़ना है। गुनगुने पानी से अब आपको अपने चेहरे को धो लेना है। यह कद्दू फेस पैक (Pumpkin Face Mask) बड़ा ही हाइड्रेटिंग होता है। ब्लड सर्कुलेशन को यह बढ़ा देता है, जिससे त्वचा चमकने लगती है।
4. कद्दू, नींबू और विटामिन ई का फेस पैक (Pumpkin, Lemon and Vitamin E Face Pack)
कुछ टुकड़े आपको कद्दू के लेने हैं। इसे आपको अच्छी तरीके से मैश कर देना है। अब इसमें विटामिन ई का दो से तीन कैप्सूल मिला दीजिए। थोड़ा नींबू का रस भी इसमें आपको निचोड़ देना है। सबको अच्छी तरह से मिलाकर आप फेस पैक बना लीजिए और अपने चेहरे पर लगा लीजिए। 20 मिनट के बाद आपको इसे धो लेना है।
5. कद्दू व ओटमील फेस पैक (Pumpkin and Oatmeal Face Pack)
बड़ा ही लाभकारी एक्सफोलीएटिंग फेस पैक इसे आप कह सकते हैं, जो कि आपकी डेड स्किन को बाहर करने का काम करता है। इस कद्दू फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको कद्दू के कुछ टुकड़े लेने हैं। इसमें आपको एक बड़ा चम्मच शहद मिला देना है और एक बड़ा चम्मच ओटमील पाउडर भी मिलाना है। इन सभी को अच्छी तरीके से मिला कर आपको कद्दू फेस पैक तैयार कर लेना है। अब इसे आपको चेहरे पर लगाना है। लगभग 30 मिनट के बाद आपको अपने चेहरे को धो लेना है। नियमित तौर पर इसे लगाने से आपका चेहरा चमकदार भी बनेगा और यह पहले से गोरा भी हो जाएगा।
यह भी पढ़े
- मुंहासे भगाता है, चेहरे का नूर बढ़ाता है कैक्टस फेस मास्क (Cactus Face Mask), यू करें तैयार
- महंगे क्रीम नहीं बल्कि इन तीन तरह के चाय पीने से ही पा सकते हैं जवां त्वचा ! (Herbal Tea For Slow Aging)
इस तरह से घर पर ही आप कद्दू फेस पैक (Pumpkin Face Pack In Hindi) तैयार करके अपनी त्वचा पर इसे लगाकर चमकती और गोरी त्वचा पा सकती हैं।