Natural Remedy for Dark Lips in Hindi: इंसान के व्यक्तित्व में उसकी मुस्कान का अहम योगदान होता है। एक मुस्कान से ही आप बड़ी से बड़ी जंग जीत सकते हैं। हमारी मुस्कान को और ज्यादा खूबसूरत बनाने में होठों का विशेष योगदान होता है। कई बार होठों के कालेपन के कारण आप सहज नहीं हो पाते। तो हम आपको होठों के कालेपन को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग कर आप और भी खूबसूरत लग सकती हैं।
Natural ways to lighten dark lips in hindi – ग्लिसरीन
ग्लिसरीन तो हर घर में होता है। यदि आप इस को रुई में लगाकर रात को सोने से पहले अपने होठों में लगाएं और उसे सुबह धो लें, तो इससे आपके होठों का कालापन आसानी से दूर हो सकता है। ग्लिसरीन में त्वचा को माॅइश्चर बनाए रखने का गुण होता है, इसी वजह से कालापन दूर होता है।
गुलाब जल
गुलाब जल का उपयोग करने से भी होठों का कालापन दूर हो सकता है और एक नया निखार आ सकता है। गुलाब जल में एंटी एजिंग गुण होता है जिसकी वजह से ही आप अपने होठों को खूबसूरत बना सकते हैं।
Natural Remedy for Dark Lips in Hindi – शहद और नींबू का मिश्रण
यदि आप नींबू के रस में शहद मिलाकर होठों पर लगाएं और इस मिश्रण को 1 घंटे तक लगाए रखने के बाद नरम कपड़े से पोछ लें तो इससे बहुत ज्यादा फायदा होता है। शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जिसकी वजह से होंठ के कालेपन को दूर करना आसान होता है।
खीरे का जूस
खीरा गर्मियों में बहुतायत से उपयोग किया जाता है। इसमें विटामिन ए है, जो होठों के कालेपन को दूर करने में सहायक है। इसके लिए आप खीरे का रस निकालकर उसे रख दें या फ्रिज में रख सकते हैं जब थोड़ा ठंडा हो जाए तो उसे रुई की मदद से होंठों पर लगाएं इससे जल्द ही होठों का कालापन दूर हो जाता है।
नारियल का तेल
हम सभी को नारियल का तेल बालों में लगाना पसंद होता है। लेकिन इसका उपयोग होठ के कालेपन को दूर करने में भी किया जा सकता है। नारियल तेल से होठों के कालेपन को दूर किया जा सकता है।
आलू
आलू में पोटेशियम के अलावा विटामिन सी पाया जाता है इसलिए अगर आप कच्चे आलू को होठों में घीसे तो कालेपन को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसे आप दिन में दो बार करके जल्दी फायदा पा सकते हैं।
एलोवेरा
एलोवेरा को गुणों की खान कहा जाता है। एलोवेरा में फ्लेवोनाइड होते हैं, जो त्वचा की रंगत को निखारने में मददगार होते हैं। यही वजह है कि एलोवेरा होठों के कालेपन को दूर कर पाने में सहायक होता है।
सेब का सिरका
सेब के सिरके के उपयोग से भी होठों के कालेपन को दूर किया जा सकता है। इसे पानी में मिलाकर 10-15 मिनट के लिए होठों पर लगा ले। उसके बाद गर्म पानी से धो लें। इससे बहुत ही जल्दी फायदा होगा और होंठ का कालापन भी दूर हो जाएगा।
जैतून का तेल
जैतून का तेल बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है लेकिन इसका उपयोग होंठ के कालेपन को दूर करने में भी किया जा सकता है। अगर आप जैतून के तेल को रात को सोने से पहले अपने होंठों पर लगाएं और उसके बाद सुबह इसको धो दें तो होठों की रंगत में निखार आता है तथा कालापन अपने आप ही खत्म होने लगता है।
यह भी पढ़े:
- इन परेशानियों से चुटकियों में त्वचा को छुटकारा दिलाता है मशरूम, जानिए कैसे?
- ब्यूटी के लिए बादाम और एलोवेरा जेल, घर पर ही बनाएं काजल और मॉश्चराइजर
बादाम का तेल
होठों पर बदाम का तेल लगाना भी फायदेमंद माना गया है। इससे भी आप अपने होठों के कालेपन को दूर कर सकते हैं।