Sadak 2 Release Date: बॉलीवुड के बेहद अनुभवी फिल्म निर्देशक महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म “सड़क 2” की काफी दिनों से चर्चा हो रही थी। एक अरसे के बाद महेश भट्ट ने किसी फिल्म का निर्देशन खुद किया है। इसलिए फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार था। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की रिलीज़ को टाला गया और सिनेमाघरों के खुलने का इंतज़ार किया जा रहा था। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म को अब डिजिटली रिलीज़ करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बच गया है। लिहाजा जल्द ही इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा सकता है। आइये जानते हैं कब और किस प्लेटफार्म पर इस फिल्म को रिलीज़ किया जा सकता है।
जुलाई में इस तारीख को रिलीज़ होनी थी फिल्म
सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज़ डेट की बात करें तो आने वाले दस जुलाई को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ होना था। लेकिन कोरोना वायरस की प्रकोप ने निर्माताओं के इस मंसूबे पर पानी फेर दिया है। चूँकि अभी अगले कुछ महीने तक सिनेमाघरों के खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं इसलिए निर्माताओं ने “सड़क 2” को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने का फैसला लिया है। बता दें कि, इस बहुचर्चित फिल्म में मुख्य किरदारों में आलिया भट्ट, संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर नजर आएंगे। इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा बनाया गया है। जानकारी हो कि, यह पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को डिजिटली रिलीज़ किया जा रहा है। इससे पहले अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म “गुलाबो सीताबो” को भी अमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ किया जा चूका है। इसके साथ ही साथ जाह्नवी कपूर की फिल्म “गुंजन सक्सेना” को भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ करने का एलान कर दिया गया है।
मुकेश भट्ट ने सड़क 2 के रिलीज़ डेट से जुड़ी विशेष जानकारी दी
आपको बता दें कि, “सड़क 2” के निर्माता मुकेश भट्ट ने खुद इस फिल्म के डिजिटली रिलीज़ करने की बात को कंफर्म किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म की रिलीज़ के संबंध में मुकेश भट्ट ने कहा कि, “कोरोना वायरस का संक्रमण दिन बा दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखना ख़ासा आवश्यक है, चूँकि सिनेमाघरों को ऐसे माहौल में नहीं खोला जा सकता है इसलिए अब “सड़क 2” को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने के अलावा और दूसरा कोई ऑप्शन नहीं बच जाता है।” इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होनें ने बताया कि, जिंदगी में कुछ फैसले लोगों को मजबूरी में लेने पड़ते हैं। चूँकि अभी फिलहाल सिनेमाघरों के खुलने के कोई आसार नहीं है इसलिए मजबूरी में इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ किया जाएगा।
यह भी पढ़े
- सुशांत की आखिरी फिल्म “दिल बेचारा” होगी इस डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़, जानें तारीख़ !
- आर्या रिव्यू: 17 साल बाद सुष्मिता सेन की दमदार वापसी, दिल जीत लेगी कहानी
हालाँकि इस फिल्म को किस डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा इसकी जानकारी उन्होनें नहीं दी है लेकिन क़यास लगाए जा रहे हैं कि, शायद इस फिल्म को हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जा सकता है। मालूम हो कि, सड़क 2 साल 1991 में संजय दत्त और पूजा भट्ट की आई फिल्म सड़क का अगला भाग है।