कौन बनेगा करोड़पति 12(Kaun Banega Crorepati 12) के बुधवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट आलोक कुमार शर्मा(Alok Kumar Sharma) जिस तरह से जवाब दे रहे थे, वैसे में उन्हें देखकर यह लग रहा था कि वे बड़ी रकम जीत लेंगे। आलोक शर्मा 25 लाख रुपये की रकम जीतने में तो कामयाब रहे, लेकिन 50 लाख रुपये के सवाल का यदि वे सही जवाब दे देते, तो वे यह बड़ी रकम भी अपने नाम कर ही लेते।
50 लाख का सवाल
हालांकि, आलोक कुमार शर्मा(Alok Kumar Sharma) को 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं मालूम था। यही वजह थी कि उन्होंने इस गेम को क्विट करने का निर्णय ले लिया। आलोक कुमार शर्मा से अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने जो 50 लाख रुपये का सवाल पूछा था, वह सवाल था:
सवाल: ‘पोर्टलैंड सीमेंट’ के आविष्कार के लिए 1824 में किसे पेटेंट दिया गया था?
A- जोसेफ एस्पडिन
B- अल्बर्टस मैग्नस
C- लुई अगासीज
D- लुडविग बोल्ट्जमैन
जवाब: (A) जोसेफ एस्पडिन
आलोक कुमार शर्मा ने जब देखा कि उन्हें इस सवाल का जवाब नहीं आ रहा है, तो ऐसे में उन्होंने कोई रिस्क न लेते हुए गेम छोड़ने का फैसला कर लिया। रोलओवर कंटेस्टेंट के रूप में आलोक कुमार शर्मा(Alok Kumar Sharma) ने बुधवार के एपिसोड में खेलना शुरू किया था। तब तक उन्होंने बीते मंगलवार को 5 सवालों के सही जवाब दे दिए थे। इस तरह से वे 10 हजार रुपये की राशि जीत चुके थे।
यह भी पढ़े
- सोनू सूद ने शेयर किया ‘पागल नहीं होना’ का टीजर, आर्मी ऑफिसर बने हैं रियल हीरो
- शादी के बाद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत मना रहे हैं अपनी पहली लोहड़ी, तस्वीरें मचा रही हैं धमाल
- “आदतन अपराधी हैं सोनू सूद”, कोर्ट में BMC ने पेश की दलील
पेशे से हैं शिक्षक
कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये की धनराशि अपने नाम करके घर लौटने वाले आलोक कुमार शर्मा(Alok Kumar Sharma) एक शिक्षक हैं। घर-घर जाकर बच्चों को शिक्षित करने का काम वे कर रहे हैं। आलोक ने इस दौरान अपने बाबूजी से जुड़ा अंग्रेजों के समय का एक किस्सा भी अमिताभ बच्चन को सुनाया। आलोक से अमिताभ बच्चन भी बड़े प्रभावित नजर आए।