बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की अदाकारी उनकी ढलती उम्र के साथ और भी बेहतरीन होती जा रही है। यही वजह है कि वह जिस फिल्म में नजर आ जाएं, उसकी बात ही कुछ अलग होती है। अपने दमदार अभिनय और अपनी दमदार आवाज के बल पर अभी तक अमिताभ बच्चन ने कई सारे कीर्तिमान और उपलब्धियां अपने नाम की हैं। वहीं अब ताजा जानकारी यह सामने आई है कि अमिताभ बच्चन की आवाज का जादू अब आपको घर बैठ दिखेगा, वह भी केवल आपके एक इशारे पर।
दरअसल अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) अब एलेक्सा(Alexa) की आवाज बनकर आम जनता से जुड़ेंगे और लगभग हर घर में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की आवाज को एलेक्सा की आवाज बनाने के लिए अमेजन ने अमिताभ बच्चन से पार्टनरशिप की है। जिसके बाद एक नया रिकॉर्ड भी बन जाएगा। दरअसल अमेजन की वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा के लिए पहली बार कोई भारतीय सेलिब्रिटी अपनी आवाज देता नजर आएगा।
बच्चन एलेक्सा(Bachchan Alexa) होगा नाम
इस पार्टनरशिप के बाद अब आपको यह बच्चन एलेक्सा(Bachchan Alexa) के नाम से नजर आएगा। जिसके बाद आप बच्चन एलेक्सा से आपको अपने मनपसंद चुटकुले, मौसम का हाल, कविताएं, गाने और सलाह जानने के लिए बस एक इशारा करना होगा और कहना होगा, ‘Alexa, say hello to Mr. Amitabh Bachchan…’
बताया जा रहा है कि बच्चन एलेक्सा की सर्विस को साल 2021 से शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़े
- पिता के एक सजेशन से बदल गई आयुष्मान खुराना की जिंदगी, 16 साल के करियर में हासिल किया इतना कुछ
- पति आयुष्मान खुराना के जन्मदिन पर ताहिरा ने चखा इस विशेष केक का स्वाद, देखें तस्वीरें!
वहीं अमिताभ बच्चन ने अमेजन के साथ हुई इस बड़ी पार्टनरशिप को लेकर कहा है, ‘टेक्नोलॉजी ने हमेशा मुझे नए चीजों से जुड़ने का अवसर दिया है। चाहे वो फिल्म, टीवी शोज, पॉडकास्ट या फिर कुछ और हो। मैं इस सुविधा को अपनी आवाज देने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। अपनी इस वॉइस टेक्नोलॉजी से मैं दर्शकों से और भी ज्यादा जुड़ पाउंगा।’