बाबा का ढाबा(Baba Ka Dhaba) को फेमस बनाने वाले यूट्यूबर गौरव वासन की मुश्किलें अब और भी बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में ढाबे के मालिक कांता प्रसाद(Kanta Prasad) की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं यूट्यूबर और इनफ्लुएंसर गौरव वासन(Gaurav Wasan) का कहना है कि उन्होंने इस मामले में पैसों की कोई भी हेरा -फेरी नहीं की है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
ढाबा(Baba Ka Dhaba) चलाने वाले कांता प्रसाद(Kanta Prasad) की शिकायत पर मालवीय नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। कांता प्रसाद ने अपनी शिकायत में कहा है कि वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार/दोस्तों के बैंक विवरण और मोबाइल नंबर दान दाताओं के साथ साझा किए और शिकायतकर्ता को कोई भी जानकारी प्रदान किए बिना विभिन्न प्रकार के भुगतानों के माध्यम से दान की भारी राशि एकत्र की। इस मामले में डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने कहा, “हमें शिकायत मिली है और मामले की जांच चल रही है।”
यू-ट्यूबर ने दी सफाई
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें गौरव(Gaurav Wasan) ने जानकारी देते हुए कहा, “मेरे पास डोनेशन का प्रमाण है और मैंने उन्हें 3 लाख 78,000 रुपये दिए हैं जो मुझे मिले हैं।” पुलिस ने आगे कहा कि ब्लॉगर के मुताबिक कई लोग सीधे कांता प्रसाद(Baba Ka Dhaba Owner) के खाते में पैसे दान कर रहे हैं।
गौरव(Gaurav Wasan) ने आगे कहा कि “8 अक्टूबर को, जब मैं बाबा के साथ उनके बैंक खाते में 75,000 रुपये जमा करने के लिए गया, तो मैंने सेंट्रल बैंक के अधिकारियों से पासबुक पर राशि को अपडेट करने के लिए कहा। लेकिन बैंक अधिकारियों ने कहा कि यह अभी संभव नहीं था क्योंकि कई लेनदेन थे उस खाते से। मैंने उनसे पूछा कि क्या वे हमें खाते में प्राप्त राशि के बारे में बता सकते हैं, और उन्होंने मुझे बताया कि यह लगभग 23-25 लाख रुपये है। “
वह आगे कहते हैं, “इसके बाद, मैंने उस वीडियो को लोगों से दान नहीं करने और किसी और की मदद करने के लिए कहा। यहां तक कि उन्होंने (कांता प्रसाद) ने वीडियो में कहा कि उन्हें और पैसे की जरूरत नहीं है। अगर इस मामले की पूछताछ की जा रही है, तो सेंट्रल बैंक के अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है और वे राशि की पुष्टि कर सकते हैं।”
यह भी पढ़े
- क्या ‘बाबा का ढाबा’ की मदद के नाम पर यूट्यूबर ने की धोखाधड़ी? जानिये क्या है पूरा मामला
- पूर्व JDU विधायक ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा – CM साहब का मानसिक संतुलन सही नहीं
गौरव ने शेयर की थी बैंक स्टेटमेंट्स
बता दें कि गौरव(Gaurav Wasan) ने आज फेसबुक पर अपने ऑफिशियल पेज Swaad के जरिए अपनी बैंक स्टेटमेंट्स शेयर कर अपनी सफाई दी है। इस पेज पर – https://www.facebook.com/110050800520205/posts/270065781185372/ सभी डोनर्स की डिटेल्ड स्टेटमेंट्स दिखाए गए है, जिसमें बाबा के नाम पर दी गई राशि भी दिखाई गई है। लेकिन इससे लोग सहमत नज़र नहीं आ रहे और लोगों को लगता है कि इन स्टेटमेंट्स को एडिट किया गया है। वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है की स्टेटमेंट्स को Blur किया गया है, जिससे इसे पढ़ा नहीं जा सकता। कुछ लोगों ने बैंक से अलग Paytm और कैश के आई डोनेशन पर भी सवाल उठाए हैं।