Body Detox Diet In Hindi: फुल बॉडी डेटॉक्स डाइट का मतलब है आपके शरीर से सभी टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालना। रोजाना हम जो कुछ भी खाते हैं उसके पोषक तत्व हमारे शरीर से डाईजेसन के दौरान बाहर निकल जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे पदार्थ भी होते हैं जो शरीर के विभिन्न हिस्सों में टॉक्सिक के रूप में जमा हो जाते हैं। एक लंबे समय के बाद यही टॉक्सिक पदार्थ हमारे शरीर में गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं। इसलिए शरीर को कम से कम हर 15 दिनों पर डेटॉक्स करना बेहद आवश्यक होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बेहतरीन फुल बॉडी डेटॉक्स डाइट के बारे में बताने जा रहे हैं। यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं कि, इस डाइट में आपको सुबह से लेकर रात तक किन चीजों का सेवन करना है। तो देर किस बात की आइये जल्दी से जान लेते हैं इस ख़ास डाइट के बारे में।
फुल बॉडी डेटॉक्स(Body Detox Diet) के लिए ऐसे करें अपने दिन की शुरुआत


लंच और डिनर में करें इन चीजों का सेवन


सबसे पहले आपको बता दें कि, ब्रेकफास्ट और लंच के बीच में लोग आमतौर पर चाय या कॉफ़ी का सेवन करते हैं। लेकिन फुल बॉडी डेटॉक्स डाइट(Body Detox Diet) में आपको इस दौरान ग्रीन टी का इस्तेमाल करना है वो भी अलग अंदाज में। एक ग्लास पानी को पैन में डालकर गैस पर चढ़ाएं और उसमें एक से दो चम्मच कूटी अदरक डाल दें। इस पानी को कुछ देर तक उबालें इसके बाद इसे छाने और इसमें ग्रीन टी बैग डिप करें। इसके बाद इसमें एक नींबू का रस और एक पिंच काली मिर्च पाउडर मिला दें। यह शरीर में जमे म्यूकस को बाहर निकालने का काम करती है। अब आते हैं लंच पर, तो इस दिन आपको सिर्फ सलाद खाना है। आप खीरा, मूली,टमाटर, ब्रोकली आदि किसी भी हरी और पत्तीदार सब्जियों का सलाद खा सकते हैं। इसके बाद यदि आपको शाम में भूख लगती है तो इस दौरान आप फ्रेश कटे फ्रूट्स खा सकते हैं। रात के खाने में उबली हुई सब्जियां या केवल सूप ही लें।
यह भी पढ़े
- कुल्हड़ में चाय पीना है फायदे का सौदा, सेहत के साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित
- लेमन टी या ग्रीन टी, जानें कौन हैं स्वास्थ्य के लिए बेहतर और किस चाय के साथ करनी चाहिए दिन की शुरुआत!
- जानें चिया और सब्जा सीड्स के बीच का अंतर, किसको खाने से मिलेगा ज्यादा फायदा
फुल बॉडी डेटॉक्स डाइट(Body Detox Diet) के दौरान अच्छी नींद लेना और खुद को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है। आप भी इस डाइट को जरूर फॉलो करें और रिजल्ट खुद महसूस करें।