ED files money laundering case against Rhea Chakraborty: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। दरअसल इस मामले में शुक्रवार को नया मोड़ देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोवित चक्रवर्ती अब ईडी के घेरे में आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
बिहार पुलिस की FIR के तर्ज पर हुई कार्यवाही
इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि ईडी ने यह केस बिहार पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर किया है। गौरतलब हो कि अभी कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, और उन पर सुशांत को आत्महत्या(Sushant Singh Rajput Suicide Case) के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब रिया चक्रवर्ती पर ईडी का शिकंजा भी कस गया है।
राज्य सरकारों के बीच बातचीत जारी (Sushant Singh Rajput Suicide Case)
वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि इस मामले में बिहार और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों के बीच बात चल रही है। वहीं दूसरी ओर इससे पहले चिराग पासवान ने भी महाराष्ट्र सीएम ठाकरे से भी बात की थी कि इस मामले में सीबीआई जांच(CBI Inquiry) की जाए। हालांकि अभी कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सीबीआई जांच से इनकार कर चुका है। अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भी राज्य पुलिस से ब्योरा मांगा था।
यह भी पढ़े
- राजनीतिक गलियारों से भी अब उठने लगी है सुशांत सिंह राजपूत केस पर सीबीआई जांच की मांग
- सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान, सुशांत सिंह की मौत को बताया ‘मर्डर’
ईडी के एक शीर्ष सूत्र का कहना है कि एजेंसी ने 14 जून को आत्महत्या करने वाले दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ने 25 करोड़ रुपए के बैंक लेनदेन को समझने के लिए प्राथमिकी की प्रति मांगी थी। वहीं इस मामले में ईडी ने बैंकों से सुशांत सिंह राजपूत और रिया के परिवार की दो कंपनियों का ब्योरा भी मांगा था।
सूत्रों का कहना है कि ईडी ने विविडेज रेलीटैक्स के वित्तीय लेनदेन का विवरण भी मांगा है, जिसमें रिया निदेशक है और इसके अलावा फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड, जिसमें उसका भाई शोविक निदेशक है, उसकी जानकारी भी मांगी गई है।