बिग बॉस 14 को मंगलवार में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। दरअसल मंगलवार को बिग बॉस के घर में पागलपंती और जुनून का नशा देखने को मिला। शो के कंटेस्टेंट एजाज खान होठों पर लिपस्टिक लगाए नजर आए तो वहीं रुबीना(Rubina Dilaik) जोकर के रुप में बहुत क्यूट दिखाई दे रहीं थीं।
सभी कंटेस्टेंट का बदला गेटअप


ऐसा रहा सभी का गेटअप


अभिनव शुक्ला को भी पत्नी रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik) का गाउन पहनने को टास्क मिला था। इसके अलावा उन्होंने अपने चेहरे पर जोकर का मेकअप भी किया जिसके लिए उन्हें गौहर खान ने निर्देश दिए थे। इस गेटअप में वह बेहद क्यूट नज़र आईं।
राहुल वैद्य ने भी अपने डांस से सीनियर्स और फैंस को खुश किया।वे प्रिंटेड ड्रेस पहनकर डांस करते नज़र आए और इस दौरान उन्होंने डांस करके सिद्धार्थ शुक्ला से मैट मांगने की गुजारिश की लेकिन सिद्धार्थ इतने जल्दी इम्प्रेस होने वालों में से नहीं।
यह भी पढ़े
- बिग बास 14: तीन लड़कों पर भारी पड़ी जैस्मीन भसीन, अली गोनी ने कहा – शेरनी है लड़की
- थिएटर खुलने के बाद एक बार फिर से री-रिलीज़ की जाएगी इन बड़ी फिल्मों को, देखें लिस्ट!
- आलिया भट्ट की इंस्टा स्टोरी हुई वायरल, लिखा…..
जैस्मिन भसीन को भी गौहर ने लड़कों की तरह आई ब्रोज बनाने के लिए कहा। जिसके बाद जैस्मिन ने सीनियर के ऑर्डर को फॉलो करते हुए अपनी आईब्रोज को मोटा और गुड़ों की तरह गाढ़ा बनाया।
एजाज खान(Eijaz Khan) का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज दिखा, जिसमें उन्होंने गौहर के कहने पर होठों को लाल रंग की लिपिस्टिक से रंग लिया।