इंटरनेट पर किसी चीज को ढूंढने की बात हो तो ऐसे में सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल ही है। गूगल सर्च(Google Search) में अब एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर में यह सुविधा उपलब्ध होने जा रही है कि लिंक पर जैसे ही आप माउस होवर करेंगे, इसमें प्रीव्यू देखने के लिए मिल जाएगा।
वीडियो में दिखा नया फीचर
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यह देखने के लिए मिला है कि यह फीचर किस तरीके से काम करने वाला है। कुछ यूजर्स, जो प्राइवेट मोड में ब्राउजिंग कर रहे हैं, उन्हें यह फीचर देखने के लिए मिल रहा है।
अब तक का फीचर
अभी तक जब आपको कोई भी चीज गूगल पर सर्च(Google Search) करनी होती थी, तो आपको उससे जुड़े न जाने कितने ही परिणाम देखने के लिए मिलने लगते थे। कई वेबसाइट खोलने का आपके सामने विकल्प रहता है। जिस लिंक पर आप क्लिक करते हैं, वह वेबसाइट खुल जाती है।
नए फीचर में
यह जो नया फीचर आ रहा है, उसमें जैसे ही आप उस लिंक के ऊपर माउस को लेकर जाएंगे, आपको उसके अंदर का प्रीव्यू दिखना शुरू हो जाएगा। इस तरीके से आप यह अंदाजा लगा पाएंगे कि उस वेबसाइट को आप एक्सेस करने जा रहे हैं या नहीं।
यह भी पढ़े
- TikTok ने शुरू की इस नए फीचर की टेस्टिंग, YouTube को टक्कर देने की तैयारी
- Apple iPhone 12 Mini लेने से पहले हो जाएं सावधान, फोन में आ रही हैं ये शिकायतें
दो तरीकों से कर रहा काम
इस वीडियो में इस फीचर को दो तरीके से काम करते हुए देखा जा रहा है। सर्च के परिणाम वाले कुछ लिंक पर जब आप माउस लेकर जाते हैं, तो उस खास प्रोडक्ट की तस्वीर वेबसाइट पर देखने के लिए मिल जाती है। वहीं, कुछ ऐसे लिंक हैं, जिन पर जब आप माउस लेकर जाते हैं तो वहां उसका पूरा ब्यौरा देखने के लिए मिल जाता है। अब क्लिक करने की आपको यहां बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी।