How To Boost Phone Memory: हम चाहे कितनी भी ज्यादा स्टोरेज स्पेस वाला फोन क्यों न इस्तेमाल करें, लेकिन स्टोरेज स्पेस की दिक्कत का सामना हमें कभी ना कभी करना ही पड़ता है।
इलेक्ट्रानिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर सरीखे गैजेट्स में स्टोरेज स्पेस की कमी और धीरे प्रोसेसिंग एक आम बात हो गई है। अगर हम मोबाइल फोन की ही बात करें तो फोन के स्टोरेज स्पेस को बिना कोई खास डाटा हटाए खाली करना विज्ञान से ज्यादा एक कला है। आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप सिर्फ अपने फोन से सिर्फ वॉटस्एप(Whatsapp) का फालतू पड़ा डाटा हटा कर कई जीबी तक की मैमोरी खाली कर सकते हैं।
वॉटस्एप(WhatsApp) से करें कई जीबी स्पेस खाली
मौजूदा वक्त में देश में ज़्यादातर स्मार्टफ़ोन यूज़र्स वॉटस्एप(Whatsapp) को ट्रेडिशनल टेक्स्ट मैसेजिंग की जगह पर इस्तेमाल करते हैं। वॉटस्एप पर आप इंडिविजुयल चैट के साथ ही कई तरह के ग्रुप्स में भी जुड़े होंगे, कई चैट्स होंगी जो काफ़ी वक्त से आपके वॉट्सऐप पर होंगी जो अब आपके किसी काम की नहीं हैं, लेकिन वो फोन की मैमोरी घेरे हुए हैं।
आपको शायद मालुम नहीं होगा लेकिन चैट पर भेजे गए ये टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, लिंक्स और जिफ इमेज फ़ोन की काफ़ी मैमोरी कंज्यूम करते हैं जो कि आपके फोन को धीरे-धीरे स्लो बना देते हैं।
कुछ ही आसान से स्टेप्स में मिलेगा भरपूर स्पेस
वॉट्सऐप(Whatsapp) पर आप इंडिविजुअल कॉन्टैक्ट्स से लेकर ग्रुप चैट्स को क्लियर करके फ़ोन की मेमोरी बूस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास बैकअप का भी ऑप्शन है, ताकी कभी ज़रूरत पड़ने पर आप अपने काम का डाटा निकाल सकें। मैमोरी(Memory) खाली करने के लिए सबसे पहले आप वॉट्सऐप सेटिंग्स में जा कर पूरे वॉट्सऐप चैट्स का बैकअप ले लें। बैकअप कंपलीट होने के बाद फिर से वॉट्सऐप ओपन करें और ये स्टेप्स फ़ॉलो करें।
सबसे पहले वॉट्सऐप(WhatsApp) की सेटिंग्स में जाएं, यहां डाटा और स्टोरेज का ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करें और अब सबसे ऊपर नेटवर्क यूसेज और डाटा यूसेज दिखेगा। यहां स्टोरेज यूसेज पर टैप करें, यहां अब आपको लिस्ट दिखेगी जिसमें सबसे ऊपर वो ग्रुप या कॉन्टैक्ट होगा जो सबसे ज़्यादा स्पेस ले रहा है. आपको यहां से ये अंदाज़ा हो जाएगा कि आपकी बात सबसे ज्यादा किससे होती है। अब उसी लिस्ट में एक-एक कर चैट सेलेक्ट करें, इससे आपको ये दिखेगा कि इस चैट में किस तरह की फाइल्स हैं और कितने स्पेस कंज्यूम हो रहा है।
अब आप यहां से सेलेक्ट करके सबसे नीचे फ्री अप स्पेस पर टैप करें, इसके बाद जिस कैटिगरी को आपने सेलेक्ट किया है उस कैटिगरी के चैट मैसेज और मीडिया हट जाएंगे और वो आपके चैट बॉक्स से भी खत्म हो जाएंगे।
इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप लिस्ट में जो भी चैट ज़्यादा स्पेस ले रही है उसे फ़्री अप स्पेस के ज़रिए क्लियर कर सकते हैं। इससे आपके फ़ोन की स्पेस भी खाली होगा और फोन की काम करने की क्षमता भी तेज होगी।
यह भी पढ़े
- व्हाट्सऐप के इस फीचर से अब अलग-अलग फोन में भी चैट बैकअप को सिंक किया जा सकेगा!
- जम्मू-कश्मीर के युवा छात्र ने बनाई फाइल शेयरिंग ऐप, शेयरइट से भी तेज है ये ऐप
अब आप यहां से सेलेक्ट करके सबसे नीचे फ्री अप स्पेस पर टैप करें, इसके बाद जिस कैटिगरी को आपने सेलेक्ट किया है उस कैटिगरी के चैट मैसेज और मीडिया हट जाएंगे और वो आपके चैट बॉक्स से भी खत्म हो जाएंगे।
इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप लिस्ट में जो भी चैट ज़्यादा स्पेस ले रही है उसे फ़्री अप स्पेस के ज़रिए क्लियर कर सकते हैं। इससे आपके फ़ोन की स्पेस भी खाली होगा और फोन की काम करने की क्षमता भी तेज होगी।