स्मार्टफोन्स के दीवानों के लिए बाजार में भले ही कितने भी शानदार फोन क्यों न लॉन्च कर दिए जाएं लेकिन इन सबके सामने एप्पल के आईफोन का कोई जवाब नहीं है। यही वजह है कि यूजर्स आंख बंद करके ही एप्पल के आईफोन पर भरोसा करते हैं और उन्हें इंतजार रहता है कि कब इस सीरीज का अपडेटेड फोन लॉन्च हो और वह उसे अपना बना लें। इसी बीच एप्पल की आईफोन 12(iPhone 12) की नई सीरीज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
एप्पल की नई सीरीज़ को लेकर उत्सुक्त ग्राहक
दरअसल पिछले कुछ समय से ग्राहकों को एप्पल की इस सीरीज का इंतजार है और अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि एप्पल की ओर से अपनी इस सीरीज को लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि वह 13 अक्टूबर को स्पेशल इवेंट में इस फोन को लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी को एक झटका भी लगा है, क्योंकि इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसकी कीमतों का खुलासा हो गया है।
ये हो सकती है कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 12 mini का स्क्रीन साइज 5.1 इंच होगा और इस फोन की कीमत लगभग 699 डॉलर यानी भारतीय बाजार के हिसाब से 51,000 रुपये तक हो सकती है। इसके अलावा 6.1 इंच डिस्प्ले वाला iPhone 12 यूएस में 799 डॉलर यानी करीब 58,300 रुपये तय की जा सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
यह भी पढ़े
- Instagram Reels पर मिलेगा टिक टॉक जैसा मज़ा, वीडियो को ट्रिम और डिलीट कर सकेंगे यूजर्स
- भारत में Apple Online Store की आज से शुरुआत, कस्टमर वेबसाइट से सीधे खरीद सकेंगे प्रोडक्ट्स
इसके अलावा कीमतों को लेकर यह खुलासा भी हुआ है कि iPhone 12 Pro का डिस्प्ले 6.1 इंच का होगा और फोन की शुरुआती कीमत 999 डॉलर हो सकती है, जिसकी भारतीय बाजार में कीमत लगभग 73,000 रुपये हो सकती है। इनके अलावा iPhone 12 Pro Max का डिस्प्ले 6.7 इंच का होगा और इसकी शुरुआती कीमत 1099 डॉलर यानी करीब 80,000 रुपये के आसपास रहने का अनुमान है। फोन के लॉन्च इवेंट में कंपनी MagSafe वायरलेस चार्जर भी मार्केट में उतार सकती है।