हाल ही में अभिनेत्री कंगना राणावत(Kangana Ranaut) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर को उनके एक ट्वीट पर जमकर लताड़ा। इस ट्वीट में शशी थरूर(Shashi Tharoor) ने गृहणियो के काम को वेतनभोगी पेशा बनाने की बात कही थी।
अभिनेत्री कंगना राणावत(Kangana Ranaut) आए दिन किसी न किसी ट्विटर वार में पड़ ही जाती हैं। पिछले दिनों वे पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) से भिड़ गईं थी और अब वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर पर जम कर बरसीं।
शशि थरूर(Shashi Tharoor) ने किया कमल हासन की पहल का सपोर्ट
दरअसल, शशि थरूर(Shashi Tharoor) ने कमल हासन की पहल की सराहना करते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होने लिखा, “मैं कमल हासन के वेतनभोगी पेशे के रूप में गृहकार्य को मान्यता देने के विचार का स्वागत करता हूं, जो कि गृहणियों को मासिक वेतन दे रहा है। इससे समाज में गृहणियों की सेवाओं को भी पहचान मिलेगी और यह उनकी शक्ति और स्वायत्तता को भी बढ़ाएगा व सार्वभौमिक आय का भी सृजन करेगा”।
कंगना राणावत(Kangana Ranaut) ने ट्वीट में क्या लिखा?
शशि की यह ट्वीट कंगना को पूरी तरह से नागवार गुजरी और उन्होने एक जवाबी ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे प्यार और लैंगिकता को कीमत में न तोलें। अपनों का ख्याल रखने के लिए हमें भुगतान की जरूरत नहीं। हमें हमारे छोटे से राज्य, हमारे घर की रानी बनने के लिए वेतन की आवश्यकता नहीं है। हर चीज को व्यवसाय के नजरिए से देखना बंद करें। अपनी महिला के प्रति आत्मसमर्पण करें, उसे आप चाहिए सिर्फ आपका प्यार, इज्जत या वेतन नहीं”।
यह भी पढ़ें
- आसिम रियाज संग शादी पर हिमांशी खुराना ने कही बड़ी बात, बोलीं – मजहब अलग है…
- फैन्स को कपिल शर्मा से मिली यह गुड न्यूज़, ट्वीट के पीछे का उगल दिया राज
हालांकि अभी तक कंगना(Kangana Ranaut) के इस ट्वीट पर शशि थरूर का कोई जवाब नहीं आया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शशि थरूर(Shashi Tharoor) कंगना के इस ट्वीट पर कैसे रिएक्ट करते हैं।