बॉलीवुड में सलमान खान(Salman Khan) और कैटरीन कैफ(Katrina Kaif) की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आज भी इस सलमान और कैटरीना के फैन दोनों को साथ में ही देखना ज्यादा पसंद करते हैं। यही नहीं दोनों के साथ में रिलेशनशिप में रहने की खबरें भी काफी ज्यादा वायरल हुईं थीं। हालांकि एक बार फिर से यह जोड़ी सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल कटरीना कैफ ने सलमान खान को लेकर कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद कटरीना कैफ और सलमान खान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।


शो के दौरान उतारी नकल
जानकारी के मुताबिक कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) के इस वीडियो में शो की होस्ट मोना सिंह ने उनसे सलमान खान के स्टेप बताने के लिए कहा था, जो कि वह हर पार्टी में करते हुए नजर आते हैं। जिसके बाद कैटरीना कैफ सलमान खाने के गाने ओ ओ जाने जाना पर नाचना शुरू कर देती हैं। कैटरीना कैफ ने सलमान खान का यह डांस उनकी मौजूदगी में ही किया था। जिसे देखने के बाद सलमान खान भी हैरान रह गए। सलमान खान कैटरीना का यह डांस देखकर हंसने लगत हैं।
यह भी पढ़े
- ये हैं बॉलीवुड में होने वाले कुछ सबसे महंगें डाइवोर्स, दिल भी टूटे और जेबें भी खाली हुई!
- बिग बॉस 14: सैलरी कटौती का गम नहीं बल्कि इस बात से खुश हैं सलमान खान
इसके साथ ही कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) वीडियो में सलमान खान का खड़े होन का अंदाज भी बताती हैं। इस वीडियो को सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों के ही फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ आखिरी बार एक साथ फिल्म भारत में नजर आए थे। उसके बाद से दोनों की जोड़ी को साथ में नहीं देखा गया है। दोनों की फिल्म भारत, टाइगगर जिंदा है को काफी ज्यादा पसंद भी किया गया था। फिलहाल कैटरीना कैफ अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी में दिखाई देंगी।