विज्ञान और चमत्कार से भरी इस दुनिया में हमें अक्सर ऐसे नजारे दिख जाते हैं, जिन पर आंख खोलकर भी विश्वास करना काफी मुश्किल होता है, भले ही यह घटनाएं हमारी आंखों के सामने घटित हुई हों। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा(Nasa) की ओर से हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसको देखने के बाद आप की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। दरअसल नासा की ओर से एक विस्फोट करने वाले तारे का आश्चर्यजनक टाइम लेप्स वीडियो(Time Lapse Video) शेयर किया गया है।
अद्भुत वीडियो हुआ कैप्चर
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को हबल टेलीस्पोक की सहायता से कैप्चर किया गया है। इस वीडियो की अवधि 30 सेकेंड बताई जा रही है, जिसमें 70 मिलियन प्रकाशवर्ष दूर स्थित आकाशगंगा में एक लुप्त होते सुपरनोवा को दिखाया गया है। यही नहीं इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही स्पेस एजेंसी की ओर से कहा गया है, ‘नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने सुपरनोवा के लुप्त होने वाला वीडियो कैप्चर किया।’
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को नासा की ओर से यूट्यूब पर बीती 1 अक्टूबर को शेयर किया गया था। जिसके बाद से अभी तक लगभग 4.2 लाख लोग इसे देख चुके हैं। यही नहीं लोगों ने इस वीडियो को लाइक करते हुए कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है, ‘यह सोचना अच्छा है कि एक तारा अब मर सकता है, लेकिन हम इसे केवल एक मिलियन वर्षों में देखेंगे।’
यह भी पढ़े
- नशे की हालत में वाशिंग मशीन में जा फंसी ये महिला, इतनी मशक्क़त से निकाला गया बाहर!
- 2 महीने से युवक के पेट में हो रहा था दर्द, रिपोर्ट देखी तो डॉक्टरों के भी उड़े होश
आपको बता दें कि सुपरनोवा एक विस्फोट है, जो कि अंतरिक्ष में होने वाला सबसे बड़ा विस्फोट है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह से एक तारा भी ब्लास्ट हो सकता है। तस्वीरें सुपरनोवा 2018 जीवी के लुप्त होती रोशनी को दिखाती हैं। हबल ने सुपरनोवा 2019 जीवी के शुरुआती विस्फोट को रिकॉर्ड नहीं किया था। इसने लगभग एक वर्ष तक लुप्त होती स्टार की लगातार तस्वीरें खींचीं थीं। जिसके बाद एक साल के दौरान लगातार खींचीं गई तस्वीरों को एक टाइम लेप्स(Time Lapse Video) सीक्वेंस में सेट किया गया है। इन्हीं तस्वीरों का वीडियो ही नासा की ओर से शेयर किया गया है।