भारत में अभी हाल ही में सबसे चर्चित मोबाइल गेम पब्जी(PUBG) के अलावा 118 तरह के मोबाइल एप्स को बैन करने का फैसला लिया गया था। जिसके बाद सबसे ज्यादा निराशा युवा वर्ग को हुई थी। हालांकि इसी बीच अब एक राहत भरी खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद पब्जी गेम के दीवानों के चेहरे खिल जाएंगे। दरअसल पब्जी गेम(PUBG) एक बार फिर से भारत में वापसी कर सकता है। वह इसलिए क्योंकि पब्जी गेम को डेवलप करने वाली कंपनी पब्जी कॉर्पोरेशन ने चीन की टैंसेंट गेम्स के नाता तोड़ने का फैसला किया है।
इसके मतलब ये है कि चीन से नाता टूटने के बाद पब्जी एक बार फिर से भारतीय लोगों के मोबाइल में जगह बना सकता है। दरअसल पब्जी गेम को दक्षिण कोरिया की कंपनी पब्जी कॉर्पोरेशन(PUBG Corporation) ने तैयार किया है, लेकिन भारत और चीन में चीन की कंपनी टैंसेंट गेम्स(Tencent Games) इस चर्चित मोबाइल गेम का संचालन कर रही थी। हालांकि इस गेम पर बैन लगने के बाद भारतीय लोगों को काफी निराशा हुई थी।
जिसको लेकर कंपनी ने यह भी कहा था कि वह भारत सरकार के साथ पब्जी(PUBG) गेम की वापसी को लेकर बात कर रही है, हालांकि अप कंपनी की ओर से ऐलान किया गया है कि एक बार फिर से भारतीय बाजार में उतरने के लिए पब्जी कॉर्पोरेशन चीनी कंपनी टैंसेंट गेम्स के साथ अपने रिश्ते खत्म करेगी। ऐसे में यह खुशखबरी जल्द ही मिल सकती है कि पब्जी ने भारत में वापसी कर ली है।
यह भी पढ़े
- अक्षय कुमार ला रहे हैं PUBG का रीप्लेसमेंट FAU-G, आत्मनिर्भर भारत अभियान को करेंगे सपोर्ट
- टिकटॉक जल्द कर सकता है भारत में वापसी, इन कंपनियों से चल रही बातचीत
कंपनी की वेबसाइट पर भी इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि वह भारत में पब्जी(PUBG) गेम की पूरी जिम्मेदारी खुद लेगी और अपने फैन्स को नए अनुभव देने पर काम करेगी। आपको बता दें कि भारत सरकार ने अभी पिछले सप्ताह ही पब्जी समेत 118 मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस बैन को लेकर आईटी मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया था कि ये एप्स डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिहाज से ठीक नहीं हैं और इन्हें लेकर कई शिकायतें भी मिली हैं। हलाकि भारत में पब्जी पीसी पर बैन नहीं लगा था, इसका मतलब ये है कि आप कंप्यूटर पर पब्जी खेल सकते हैं।