Shakuntala Devi Teaser Trailer: बॉलीवुड की वर्सेटाइल एक्ट्रेस विद्या बालन की आने वाली फिल्म ‘शकुंतला देवी’ का ट्रेलर आज रिलीज़ होने जा रहा है। इससे पहले विद्या बालन (Vidya Balan) ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया जिसमें विद्या शकुंतला देवी की वास्तविक तस्वीर में बदलते हुए दिख रही हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म गणितज्ञ शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) के जीवन पर आधारित है।
आज होगा ‘शकुंतला देवी’ का ट्रेलर रिलीज़ (Shakuntala Devi Teaser Trailer)
यह फिल्म अमेज़ॉन प्राइम पर 31 जुलाई को रिलीज़ होगी। विद्या ने इसके ट्रेलर रिलीज़ से पहले शकुंतला देवी के एक वीडियो क्लिप को एडिट करके उसको एक अलग अंदाज़ में पेश किया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये क्लिप ट्रेलर का हिस्सा है। विद्या बालन (Vidya Balan) ने शकुंतला देवी के क्लिप पर मोशन करके अपनी तस्वीर लगाई है और इसमें वॉइस ऑवर भी दिया है।
इस अलग अंदाज में शेयर किया वीडियो क्लिप
विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है। इस वीडियो क्लिप में वास्तविक शकुंतला देवी के एक मोनोक्रोमैटिक शॉट (Biometric) को दिखाया गया है, जो कक्षा में गणित पढ़ाती हुई नज़र आ रही हैं, और वे विद्या बालन में बदल जाती हैं। इसमें वॉइस ऑवर भी विद्या बालन ने ही दिया है। इस वीडियो में एक कैप्शन भी जोड़ा गया है जिसमें लिखा है, “किसने 28 सेकंड में 13-अंकों के गुणन के लिए गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है वीडियो क्लिप में विद्या बोलती हैं कि “मायसेल्फ शकुंतला, तैयार हो मेरे बेस्ट फ्रेंड मैथ्स से दोस्ती करने के लिए??” यहां देखें वीडियो–
विद्या के अलावा इनका भी होगा अहम रोल
अनु मेनन द्वारा अभिनीत, इस फिल्म की कहानी शकुंतला देवी के प्रतिभाशाली वास्तविक जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। शंकुलता देवी (Shakuntala Devi) को ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से भी जाना जाता है। इनके नाम गिनिज़ रिकॉर्ड के साथ-साथ कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। बता दें कि इस फिल्म में विद्या बालन के साथ सान्या मल्होत्रा और जीशु सेनगुप्ता जैसे अन्य सितारे भी सहायक भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस फिल्म का ट्रेलर आज यानि 15 जुलाई को रिलीज़ होने वाला है।
यह भी पढ़े
- Breathe 2 Trailer: अभिषेक और साइकोपैथ की इस जंग में मिलेगा सस्पेंस और थ्रिलर का फुल डोज़
- Dil Bechara Trailer: सुशांत की आखिरी फिल्म “दिल बेचारा” का ट्रेलर रिलीज़, बेहद इमोशनल है ये लव स्टोरी !