जिस तरह से भारत में हॉलीवुड फिल्मों और उनके गानों की डिमांड है और अक्सर ही लोगों को इन गानों को गुनगुनाते हुए देखा जाता है। ठीक वैसे ही भारत के बाहर अन्य देशों में बॉलीवुड की भी खुमारी कुछ कम नहीं है। यही वजह है कि अक्सर ही भारत के बाहर बॉलीवुड के गानों पर डांस के वीडियो वायरल(Viral Video) होते रहते हैं। इसी क्रम में अब सोशल मीडिया(Social Media) पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो WWE की मालकिन(Stephanie McMahon) का है, जिन्होंने बॉलीवुड के एक गाने पर जबरदस्त डांस किया है।


रेस्लर ने खुद गाया गाना
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि स्टेफनी मिकमैन(Stephanie McMahon) ने जिस गाने की धुन पर डांस किया है, उसके लिए कोई म्यूजिक सिस्टम नहीं लगाया गया और न ही बैकग्राउंड में गाना बज रहा था। बल्कि वहां मौजूद रेस्लर्स ने खुद यह गाना गाया है। जिस पर स्टेफनी नाचने को मजबूर हो गईं। इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
- ये हैं बॉलीवुड में होने वाले कुछ सबसे महंगें डाइवोर्स, दिल भी टूटे और जेबें भी खाली हुई!
- क्रिकेट को काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं बिग बी, सोशल मीडिया पर तस्वीर से खुला राज
- काजोल को लेकर करण जौहर ने किया बड़ा खुलासा, कहा इस अभिनेता पर था क्रश!
आपको बता दें कि स्टेफनी मिकमैन(Stephanie McMahon) WWE की केवल मालकिन ही नहीं हैं, बल्कि वह अपने समय पर एक बेहतरीन रेस्लर भी रह चुकी हैं। स्टेफनी मिकमैन ने जाने माने रेस्लर ट्रिपल एच से शादी की है। इसके अलावा ट्रिपल एच अपनी खतरनाक फाइट्स के लिए जाने जाते हैं। यही नहीं रेस्लिंग में भरपूर चौंक लगाने के लिए मिकमैन फैमिली शो में आते रहते हैं।