TB Symptoms in Hindi: लम्बी और खुशी भरा जीवन जीने के लिए महत्वपूर्ण है कि स्वास्थ्य अच्छा रहे। अक्सर हम देखते हैं कि यदि हमें थोडी सी हैल्थ प्रॉब्लम से भी जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें न केवल मन – मस्तिष्क को प्रभावित करती हैं बल्कि धीरे धीरे इनका असर जीवन के हर पहलू पर पडने लगता है, चाहे वह आपकी नौकरी हो, परिवार हो या दोस्त – रिश्तेदार। ऐसी ही एक बीमारी है टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस। हिंदी में जिसे तपेदिक भी कहते हैं।
सबसे काॅमन टीबी फेफडों की टीबी है। इसे यक्ष्मा भी कहा जाता है। आमतौर पर किसी को भी हो सकती है लेकिन एचआईवी के मरीजों में टीबी होने का खतरा अधिक रहता है, और जैसे ही आपको किसी व्यक्ति में निम्न लिखित टीबी के लक्षण(TB Symptoms in Hindi) दिखे तो उनसे थोड़ी दूरी बना ले और उन्हें अपनी जांच कराने के लिए बोले।
यह हवा से फैलने वाली बीमारी है। मरीज के छींकने, खांसने और मूंह – नाक से निकलने वाली बूंदों से टीबी फैल सकती है। लेटेंट टीबी में लक्षण(Latent TB Symptoms) नहीं होते जबकि दूसरे प्रकार की यानी एक्टिव टीबी में लक्षण(Active TB Symptoms) महसूस होते हैं। डब्लूएचओ (WHO) के मुताबिक साल 2019 में 14 लाख लोगों की जान गई थी। इनमें 2 लाख से ज्यादा मरीज एचआईवी पाॅजीटिव थे।
आईए, जानते हैं टीबी के मुख्य लक्षण(TB Symptoms in Hindi)
1. खांसते रहना- टीबी का सबसे काॅमन लक्षण है खांसी आना। फेफडों पर प्रभाव आने से खांसी टीबी का आरंभिक लक्षण बनता है। डाॅक्टरों के मुताबिक दो से तीन हफ्तों से अधिक की खांसी रहने पर टीबी का टेस्ट करवाना चाहिए। यह टीबी का लक्षण(TB Symptoms in Hindi) आपको और दुसरो को खतरे में दाल सकता है।
2. वजन कम होना- यदि खांसी के साथ साथ आपका वजन भी कम हो रहा है तो तुरंत डाॅक्टर से मिले। इस अवस्था में भूख भी कम हो जाती है। टीबी का असर भूख और वजन दोंनो पर आ सकता है।
3. खांसी में खून आना- कफ में यदि बलगम आए तो यह टीबी का लक्षण(TB Symptoms in Hindi) हो सकता है।
4. बुखार रहना- बार बार बुखार आना टीबी का लक्षण हो सकता है।
5. थकावट मसूस होना – टीबी का मरीज थकावट महसूस करता है।
6. छाती में दर्द रहना – छाती में दर्द रहना भी टीबी का लक्षण(TB Symptoms in Hindi) हो सकता है। सांस लेते और खांसते समय छाती में दर्द रहना।
7. पसीना आना- सोते समय पसीना आना टीबी का एक लक्षण है। इसे अंगेजी में नाइट स्वेट्स कहते हैं।
8. कमजोरी महसूस होना- कमजोरी महसूस होना भी टीबी का एक लक्षण है।
9. पेट की टीबी के लक्षण(Pet ki TB ke lakshan in hindi)- दस्त, कब्ज़, उलटी आना, मल में खून आना, पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना और रात को पसीना बहते रहना पेट की टीबी के लक्षण हो सकते हैं।
यह भी पढ़े
- क्या है ‘हेपेटाइटिस बी’ कैसे कर सकते हैं इससे बचाव
- जानिये क्या है पीलिया होने के लक्षण, कारण और कैसे करे उपाय
यदि यह टीबी के लक्षण(TB Symptoms in Hindi) दिखाई दें डाॅक्टर से राय लेकर अपना टेस्ट करवांए। टीबी का ईलाज और रोकथाम संभव है।