Restaurant in Delhi Violates Social Distancing Norms: देश में अब तक लगभग 9 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से संक्रमित हैं। ऐसे में अनलॉक की प्रकिया भी चालू होने के बाद, सरकार ने काफी हद तक छूट दे दी है। इसके साथ सरकार ने ये भी कहा है कि अपनी प्रोटेक्शन के लिए आप खुद जिम्मेदार हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लेकिन दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके के पुष्कर एन्कलेव के एक रेस्त्रां के लिए कोरोना महामारी का अंत हो गया है। पश्चिम विहार के पुष्कर एनक्लेव के एक रेस्त्रां में पार्टी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Delhi Restaurant Violates Social Distancing Norms) की धज्जियां उड़ती नज़र आईं।
क्या है पूरा मामला? (Restaurant in Delhi Violates Social Distancing Norms)
दरअसल, पश्चिम विहार के प्लेग्यू (Playgue) नामक रेस्त्रा में मंगलवार रात को पार्टी चल रही थी। इस पार्टी के दौरान बिना लाइसेंस के धड़ेल्ले से शराब और बीयर सर्व की जा रही थी और लोग हुक्का भी पी रहे थे। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर रेस्त्रां में छापा मारा गया। पुलिस के मुताबिक, पार्टी में 31 लोग मौजूद थे जिसमें केवल 7 लड़कियां थीं। ये सभी डांस कर रहे थे और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing Norms) के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। पार्टी में मौजूद 31 लड़के-लड़कियों समेत रेस्त्रां के मालिक और उसके भाई की गिरफ्तारी कर ली गई है।
यह भी पढ़े
- मास्क ना लगाने वालों के लिए तय की गई ये सजा, जानकर रह जाएंगे हैरान!
- कोरोना को लेकर चीनी वैज्ञानिकों का बड़ा दावा, कहा इस देश में सबसे पहले मिला था वायरस!
पश्चिम विहार इलाके के एसएचओ केबी झा ने सूचना मिलने के बाद रेस्त्रां में छापा मारा और सभी मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बाद में सबको ज़मानत दे दी गई। केबी झा और उनकी टीम ने एकसाइज एक्ट के तहत अवैध रूप से शराब और बीयर बेचने पर रेस्त्रां के मालिक लविश खुराना और उसके भाई की गिरफ्तारी की है.
News Source – PTI