Konkan Railway Recruitment 2020: सरकारी नौकरी और वो भी रेलवे में मिल जाए तो फिर क्या कहने। बेशक आज के दौड़ में लोग प्राइवेट नौकरी के लिए ज्यादा जद्दोजहद कर रहे हैं लेकिन आराम और सुकून आपको केवल सरकारी नौकरी में ही मिल सकती है। सरकारी नौकरी के लिए अगर आप भी इच्छुक हैं तो आपके लिए ये एक सुनहरा मौका है। रेलवे में अप्लाई कर आप रेलवे कर्मचारी का पद पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं, इस नौकरी को पाने के लिए आपको कैसे आवेदन करना है और क्या है इसका प्रारूप।
इस तारीख़ तक कर सकते हैं आवेदन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कोंकण रेलवे ने ऑफिस अस्सिटेंट पद पर बहाली के लिए आवेदन फॉर्म निकालें हैं। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 26 मार्च थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 27 अप्रैल कर दिया गया है। इसलिए जिन कैंडिडेट ने अप्लाई न किया हो वो भी अब अप्लाई कर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन करना बेहद आसान है। आप केवल कोंकण रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि, कोंकण रेलवे में इस पद के लिए नोटिफिकेशन 27 फ़रवरी को ही जारी कर दिया गया था।
क्या है शैक्षणिक योग्यता और कैसे करें आवेदन
जहाँ तक इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात है तो, बता दें कि , कोंकण रेलवे में ऑफिस अस्सिटेंट पद के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही साथ आवेदनकर्ता को किसी भी सरकारी विभाग या पीएसयू संगठनों में लाइजन संबंधी ड्यूटी का कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदनकर्ता को कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे एमएस ऑफिस, एक्सेल आदि के साथ ही इंटरनेट की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इस पद के लिए आवेदन करने वालों को ऑनलाइन रेलवे और हवाई टिकट भी बुक करना आना चाहिए। इस पद के लिए आवेदन करने वालों की न्यूनतम उम्र 35 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इस पद के आवेदन के लिए कोंकण रेलवे की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर उसे अच्छी तरह से भर लें।
फॉर्म भरने के साथ ही अपने प्रमाण पत्रों की कॉपी भी साथ में अटैच करें। यदि आप जनरल वर्ग के हैं तो फॉर्म के साथ 500 रूपये का बैंड ड्राफ्ट भी लगाएं। इसके बाद फॉर्म को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन के निर्धारित पते पर भेज दें। अनुसूचित जाती और जनजातियों को इस पद पर आवेदन के लिए किसी भी ड्राफ्ट को संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। बहरहाल यदि आप भी इस पद पर आवेदन के लिए खुद को उपयुक्त मानते हैं तो आवेदन जल्द से जल्द करें।
- Maharashtra: 3 मई के बाद मिल सकती है राहत, बेहतर हो रहे हैं हालात?
- सिर्फ 300 रुपए में होगी कोरोना की जांच? पढ़िए पूरी खबर