(Choosing the Right Gym) युवाओं को फिटनेस के लिए जिम ही एक रास्ता नजर आता है। युवाओं को सुबह उठकर टहलने और एक्सर्साइज करने से ज्यादा अच्छा जिम में वर्कआउट करना लगता है। आज कल हर उम्र के लोग जिम में जा रहे हैं। जिम ज्वाइन करने से पहले कुछ बातों का पता होना जरूरी है क्योकि अपने को फिट रखने के चक्कर में कोई गलती न करें….
जिम ज्वाइन करे तो याद रखे यह 4 बाते (Choosing the Right Gym)
ट्रेनर को दें हेल्थ की पूरी जानकारी


ट्रेनर की सलाह माने


ट्रेनर आपको जो सलाह देता हैं वो आपके शरीर के हिसाब से एक्सरसाइज बताता है । जिम में जाते ही बहुत लोग ज्यादा जोश में आकर एक्सर्साइज करने लगते हैं। इससे फायदा कम, नुकसान की संभावना ज्यादा होती है।
शरीर के अनुसार व्यायाम करें


जिम में अलग-अलग शारीरिक क्षमता के लोग आते हैं, इसलिए दूसरों की देखा-देखी नहीं करनी चाहिए। ट्रेनर सबको उनकी शारीरिक क्षमता के हिसाब से एक्सर्साइज बताता है, हर एक्सर्साइज को सही तरीके से करें।
डाइट का रखें ध्यान


कुछ दिन एक्सर्साइज के बाद ट्रेनर आपको डायट की सलाह देता है। उसकी सलाह पर पूरी तरह से अमल करें। सबसे जरूरी बात कि आप खुद को रेगुलर रखें।