Benefits of Eating Chicken: आमतौर पर लोग चिकन को प्रोटीन का सबसे बड़ा श्रोत मानते हैं। लेकिन यदि आप चिकन खाने के तरीकों में बदलाव करते हैं तो इससे आपको बहुत से स्वास्थ्य लाभ भी हो सकते हैं। यहाँ हम आपको मुख्य रूप से चिकन खाने से होने वाले विभिन्न लाभों के बारे विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं(Benefits of Eating Chicken) चिकन खाना कैसे और किन मायनों में सेहत के लिए लाभदायक है।
ऐसे करेंगे चिकन का सेवन तो होंगें कई लाभ (Benefits Of Eating Chicken)
आमतौर पर लोग चिकन के विभिन्न डिश खाना पसंद करते हैं जैसे, चिकन करी, कढ़ाई चिकन, चिकन कोरमा, चिकन चिल्ली आदि। लेकिन यदि आप चिकन खाने से फायदे प्राप्त करना चाहते हैं इसके लिए चिकन को ज्यादा पकाएं ना। बता दें कि, उबले हुए या रोस्टेड(Benefits of Eating Chicken) चिकन खाने से आपको ज्यादा लाभ मिल सकता है। आपने देखा होगा कि, अक्सर डाइटीसियन वेट लॉस के दौरान लोगों को बॉइल्ड चिकन खाने का ही निर्देश देती हैं। इसका कारण यही है कि, उबले हुए चिकन सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होते हैं।
चिकन खाने से आपको ये लाभ मिल सकते हैं (Benefits of Eating Chicken)
1. डिप्रेशन से छुटकारा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चिकन में दो ख़ास प्रकार के तत्व विटामिन बी5 और ट्रीप्टोफन पाए जाते हैं। ये दोनों ही तत्व दिमाग को शांत रखने में मददगार होते हैं। एक शोध में पाया गया है कि, यदि आप मानसिक तनाव के दौरान चिकन का सेवन करते हैं तो इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। हाँ लेकिन इसके लिए फ्राइड चिकन की जगह पर रोस्टेड चिकन का इस्तेमाल करें।
2. कैंसर के खतरे को दूर करता है
बता दें कि, एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार युवावस्था से ही चिकन का सेवन करने वाले को विशेष रूप से कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा नहीं होता है। गौरतलब है कि, बीस हज़ार से भी ज्यादा महिलाओं पर किये गए एक शोध में पाया गया कि, जो महिलाएं काफी कम उम्र से ही चिकन खा रही थी उनमें भविष्य में कोलोरेक्टल कैंसर होने का खतरा ना के बराबर था।
3. आर्थराइटिस के मरीजों के लिए लाभदायक
आपको बता दें कि, चिकन में प्रोटीन के साथ ही काफी ज्यादा मात्रा में कैल्सियम और फास्फोरस भी पाया जाता है। ये दोनों ही तत्व हड्डियों को मजबूत बनाने में ख़ासा लाभदायक होते हैं। इसके साथ ही चिकन में सेलेनियम नाम का भी एक तत्व पाया जाता है जो खासतौर से आर्थराइटिस से होने वाले परेशानियों को दूर करने में सहायक होता है।
4. डाईजेसन में मददगार
एक रिपोर्ट के अनुसार यदि आप हफ्ते में एक दिन भी चिकन सूप का सेवन करते हैं तो इससे आपकी पाचन क्रिया बेहतर हो जाती है। इसके साथ ही साथ सर्दी जुखाम और कफ की समस्या होने पर भी चिकन सूप पीना बेहद लाभदायक होता है। यह आपको चेस्ट कंजेस्शन की समस्या से भी निजात दिलाता है।
5. आँखों के लिए फायदेमंद
जानकारी हो कि, चिकन में काफी अधिक मात्रा में लाईकोपीन, बीटा कैरोटीन, अल्फ़ा और रेटनोल पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन ए की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है। ये सभी तत्व आँखों की रोशनी को बढ़ाने का काम करते हैं। चिकन खाने से आपके आँखों की रोशनी तो बढ़ती ही है साथ ही इससे आपको आँखों की विभिन्न बीमारियों से भी छुटकारा मिल सकता है।
6. हेल्दी हार्ट
चिकन खाने से आप अपने दिल को भी हेल्दी रख सकते हैं। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन बी 6 पाया जाता है। ये विशेष रूप से कार्डियक अरेस्ट की संभावना को बहुत ही कम कर देता है। यह शरीर में होमोसिस्टाइन लेवल को कम करने में भी सहायक है। बता दें कि होमोसिस्टाइन लेवल बढ़ जाने से ही हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है। एक नियत मात्रा में उबले हुए या रोस्टेड चिकन खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है।
यह भी पढ़े
- घटाना हो वजन या करना हो कोलेस्ट्रॉल कम, आपके लिए ये बेहतरीन रेसिपी लेकर आए हैं हम
- गर्मियों में खुद को रखें हेल्दी, ट्राई करें ये स्वादिष्ट चिकन बॉल और पालक सूप रेसिपी (Chicken Balls And Spinach Soup Recipe)
इस तरह से आप भी (Benefits Of Eating Chicken) चिकन का सेवन कर ये सभी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर खुद को सेहतमंद बना सकते हैं।