Kitchen Germs: पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैल रही है। अब तक इस महामारी की कोई वैक्सीन नहीं मिल पाई है। ऐसे में विश्व के कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है। सरकार वो हर कदम उठा रही है जिससे जनता को इस महामारी से बचाया जा सकता है। इस महामारी से बचने का एकमात्र तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई।
आजकल कोरोना के चलते हम अपने शरीर की, खाने पीने की सब्जियों की तो अच्छे से साफ-सफाई कर रहे हैं लेकिन जो बहुत ही बेसिक चीज़ें होती हैं जिनकी मदद से हम बाकी चीज़ें साफ करते हैं हम उसे डिसइंफेक्ट करना भूल जाते हैं। जैसे कि किचन में साफ करने वाला टॉवल, स्पंज आदि। इसे बैक्टीरिया मुक्त रखेंगे तभी बाकी चीज़ें भी इंफेक्ट नहीं होंगी।
आईए जानते हैं कि किचन टॉवल को कैसे डिसइंफेक्ट कर सकते हैं- (Know how to Make Kitchen Cloth Bacteria Free)
1- किचन टॉवल को इस्तेमाल करने से पहले इसे क्लोरीन ब्लीच वाले पानी में भिगो कर कुछ देर रख दें। क्लोरीन कपड़े पर लगे दाग, सब्जी व अन्य निशानों को आसानी से निकाल देता है। वहीं क्लोरीन ब्लीच से आपका टॉवल डिसइंफेक्ट हो जाता है।
2- आप पानी में एक चम्मच सोडा मिला कर कपड़ा इसमें भिगो लें। इस तरीके से भी कपड़े से सारे बैक्टीरिया मर जाते हैं।
3- अगर किचन टॉवल पर कोई गहरा निशान लग गया है तो उसे गुनगुने पानी में सिरका और डिटर्जेंट डालकर 10 मिनट के लिए भिगो लें। इससे हर तरह के दाग आसानी से निकल जाते हैं।
4- आप किचन टॉवल को नींबू के रस को डिटर्जेंट में मिला कर भी धो सकते हैं। नींबू में मौजूद एसिड कपड़े को कीणानुमुक्त बना देता है।
5- एक बार जब आप किचन टॉवल, ऊपर दिए हुए विकल्पों के उपयोग से धो लेंगे तो इसे धूप में ही फैलाएं। इससे न सिर्फ बैक्टीरिया मरेंगे बल्कि कपड़े में जो कोई दुर्गंध रह गई होगी वो भी चली जाएगी।
- मूंगफली को रात में रख दें भिगोकर, सुबह खाने से मिलेंगे ये लाभ
- कूलर, एसी के बिना भी ठंडा रहेगा घर, ये 10 तरीके दिलाएंगे गर्मी से निजात
- पुरुषों से अलग डिमांड करता है महिलाओं का शरीर, यूं समझें बॉडी की जरूरतें