Maternity Outfits: एक वक्त था जब महिलाएं प्रेग्नेंसी में होती थीं तो वे अपने बेबी बंप को छिपाने की कोशिशें करती हुईं नजर आती थीं। इसके ढीले-ढाले कपड़े वे पहनती थीं। लूज फिटिंग वाले कपड़े वे लिया करती थीं, ताकि उनका बेबी बंप दिखे नहीं। समय के साथ प्रेग्नेंसी के दौरान भी स्टाइलिश कपड़े पहनने का ट्रेंड चल पड़ा है। अब तो देखने को मिलता है कि प्रेग्नेंसी में महिलाएं स्टाइलिश मटरनिटी आउटफिट्स Maternity Outfits में बेबी बंप प्लांट भी कराती हैं। फोटो खिंचवाती हैं।
यदि प्रेग्नेंसी से आप भी गुजर रही हैं तो इस दौरान आपको अपने वाॅरड्रोब में थोड़ा बदलाव जरूर करना चाहिए। यहां हम आपको ऐसे 5 मटरनिटी आउटफिट्स Maternity Outfits के बारे में बता रहे हैं, जो प्रेग्नेंसी के दौरान आपको अपने पास जरूर रखने चाहिए, ताकि समय-समय पर जरूरत के मुताबिक आप इन्हें पहन सकें।
1. मैक्सी ड्रेस
अपने वाॅर्डरोब में आपको प्रेग्नेंसी के दौरान मैक्सी ड्रेस को भी शामिल कर लेना चाहिए, क्योंकि यह बड़ी ही आसानी से आपके बेबी बंप के आसपास फिट हो जाती है। सबसे बड़ी बात है कि पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान हर वक्त आप चाहें तो इस मटरनिटी आउटफिट मैक्सी ड्रेस को पहन सकती हैं। यह आपको बड़ा आराम देता है। बस ध्यान आपको इस बात का रखना है कि जिस मैक्सी ड्रेस का चुनाव आप कर रही हैं, वह आपके शरीर से चिपके नहीं और वह स्मूथ व फ्लोई भी हो।
2. प्रेग्नेंसी जींस
परेशान होने बात अब कोई रह नहीं गई है। पहले भले ही प्रेग्नेंसी के दौरान कहते थे कि जींस पहनना ठीक नहीं है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। प्रेग्नेंसी के दौरान मटरनिटी आउटफिट्स् में आप जींस भी पहन सकती हैं और इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। जो जींस विशेष तौर पर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए डिजाइन किये गये होते हैं, आपको बस वही जींस खरीदकर पहनने हैं। ऐसा इसलिए कि आपकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही इन्हें तैयार किया जाता है। आप चाहें तो टॉप या फिर ट्यूनिक के साथ आसानी से इन क्लासी जींस को टीमअप भी कर सकती हैं।
3. टी-शर्ट (Maternity Outfits)
प्रेग्नेंसी के दौरान मटरनिटी आउटफिट्स Maternity Outfits में कंफर्टेबल मटरनिटी टी-शर्ट आप पहन सकती हैं। डीप-राउंड नेक वाली या फिर वी-नेक वाली टी-शर्ट आपको पहननी चाहिए। इस बात का ख्याल रखें कि जो भी कपड़ा आप प्रेग्नेंसी के दौरान पहन रही हैं, वे ज्यादा टाइट नहीं हों। अन्यथा आपको अनिद्रा, पीठ में दर्द और सीने में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
4. ब्लैक लेगिंग्स
आपके पास प्रेग्नेंसी के वक्त एक और महत्वपूर्ण मटरनिटी आउटफिट जो होनी जरूरी है, वह है ब्लैक कलर की स्ट्रेचेबल लेगिंग्स। यदि आप इन्हें अपने वाॅर्डरोब में प्रेग्नेंसी के दौरान शामिल कर लेती हैं और इन्हें पहनती भी हैं तो इससे आपके पैरों को बेहतरीन शेप मिलेगा। यही नहीं, इससे आपकी हाइट भी अधिक दिखेगी। बस इस बात का ध्यान आपको रखना है कि उजले रंग की लेगिंग्स पहनने से आप बचें, क्योंकि इन्हें यदि आप पहनती हैं तो इसकी वजह से आप हैवी नजर आने लगेंगी। चाहें तो आप लॉन्ग शर्ट, ट्यूनिक या फिर कुर्ती के साथ अपने ब्लैक स्ट्रेचेबल लेगिंग्स की पेयरिंग कर सकती हैं।
5. स्कर्ट (Maternity Outfits)
प्रेग्नेंसी के दौरान मटरनिटी आउटफिट्स में स्कर्ट पहनना भी एक बढ़िया ऑप्शन आपके लिए हो सकता है। लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान लाॅन्ग स्कर्ट आपको नहीं पहननी है। स्कर्ट आपकी ऐसी होनी चाहिए, जो घुटने के पास तक ही आए। यदि आप ऐसे स्कर्ट पहनती हैं तो इससे आप थोड़ी लंबी नजर आएंगी। एक और बात ध्यान रखें स्कर्ट चुनते वक्त कि इलास्टिक इसकी अधिक टाइट नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़े
- हर लड़की के वार्डरॉब में होना चाहिए बी-टाउन हसीनाओं के ये चिकनकारी कुर्ते, दिखेंगी स्टाइलिश (Bollywood fashion Tips)
- ऐसे फैशन से गर्मियों में करें तौबा, नहीं तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान (What Not to Wear in Summer)
- पफी स्लीव्स से लेकर क्रॉप टॉप्स तक, फैशन के ये हैं टॉप 5 ट्रेंड (Fashion Trends Women)
इस तरह से प्रेग्नेंसी के दौरान जो मटरनिटी आउटफिट्स आप अपनाती हैं, उनका भी ठीक से चुनाव करना बेहद अहम हो जाता है। वह इसलिए कि आपको अपने बेबी बंप का खास ख्याल रखना पड़ता है कि इसे कोई नुकसान न पहुंचे। साथ में आपका स्टाइलिश दिखना भी जरूरी होता है।