दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल और रंग मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली इन दिनों दुबई में चल रहे आईपीएल 13 का हिस्सा हैं। कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करते 7 में से 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उनके कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) पूरी तरीके से फॉर्म में लौट चुके हैं और रनों की बरसात कर रहे हैं। विराट ने आईपीएल सीजन 13 में अभी तक के 7 मैचों में 256 रन बनाए हैं। आरसीबी की तरफ से टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
विराट कोहली(Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंक तालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। हालांकि इतने ही अंक लेकर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें टॉप 2 टीमों में शामिल है। लेकिन इसके पीछे की वजह दोनों टीमों का नेट रन रेट है जो रॉयल चैलेंजर्स से ज्यादा है।
सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक है विराट कोहली(Virat Kohli)
विराट कोहली(Virat Kohli) दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार हैं और लाखों युवा उनसे प्रेरित होते हैं। हालांकि आईपीएल के दौरान कोहली अपनी किट बैग में क्या क्या चीज़े रखते हैं इसका खुलासा आरसीबी के कप्तान ने खुद किया है।
कोहली के किट बैग में रखे हुए समानों की लिस्ट
- थाई पैड्स
- आरसीबी हैट (टोपी)
- थाई गार्ड्स (इस पर कोहली के टेस्ट नंबर 269 अंकित है)
- लाल रंग के पैड्स (1 जोड़ी)
- 10 जोड़ी ग्लव्स (कोहली के मुताबिक यूएई में ज्यादा गर्मी है इसलिए ज्यादा ग्लव्स रखना जरूरी है)
- 2 जोड़ी स्पेशल जूते (प्यूमा वन-8)
- ग्रिप पोल (बल्ले पर ग्रिप चढ़ाने के लिए)
- बैट पर लगने वाले स्टिकर्स
- रिस्ट बैंड (हाथ में पहने जाने वाले बैंड)
- हेल्मेट
यह भी पढ़े
- कैंसर से पीड़ित पिता ने बेन स्टोक्स से कहा- मेरी चिंता नहीं, जाकर आईपीएल खेलो
- आईपीएल 2020: जानें आईपीएल टीम्स को कोचिंग देने वाले इन खिलाड़ियों को मिलने वाली सैलरी!
- स्लीव्स (फील्डिंग के दौरान हाथ में पहनने के लिए ताकि चोट से बचा जा सके)
- एक जोड़ी छोटे ग्लव्स (फील्डिंग प्रैक्टिस और कैच प्रैक्टिस के लिए)
- स्वेट बैंड्स (हेल्मेट के लिए)
- ग्रिपटेक क्रीम (ग्लव्स हाथ में सही से सेट करने और बल्ले पर हाथ की अच्छी पकड़ बनाने के लिए)
- हेल्मेट कवर
- 2 बैट (हालांकि, कोहली ने दुबई दौरे केलिए अपने पास कुल 10 बल्ले रखे हैं)