Facebook Launches Catch Up App: सोशल मीडिया की दुनिया में फेसबुक एक नया तहलका मचाया है। जी हां, फेसबुक ने Catch Up ऐप लॉन्च किया है, जिसमें आप एक साथ कई लोगों से कॉल के ज़रिए जुड़ सकते हैं। फेसबुक की तरफ से इसके सभी फीचर्स के बारे में बताया गया है, ताकि यूजर्स को इसे यूज़ करने में कोई तकलीफ न हो। कुल मिलाकर, इस ऐप के ज़रिए फेसबुक इंटरनेट की दुनिया में फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हो चुकी है, जिससे उसकी लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। तो चलिए जानते हैं कि पूरी खबर क्या है?
कंपनी की तरफ से कॉल ऐप को लॉन्च किया है, जिसमें एक साथ 8 लोग वीडियो कॉल कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, कैचअप ऐप को फेसबुक की नई प्रोडक्ट एक्सपेरीमेंट टीम ने बनाया है, जिसमें नए नए फीचर्स डाले गए हैं। मतलब साफ है कि समय के साथ यह भी इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाता हुआ नजर आएगा। तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं।
Catch Up ऐप में हैं ये फीचर्स
खबरों की माने तो इस ऐप की खासियत है कि यह यूजर्स को पहले ही जानकारी दे देता है कि अन्य यूजर्स वीडियो कॉल के लिए उपलब्ध हैं या नहीं, जिसकी जानकारी फिलहाल आपको किसी अन्य ऐप में नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं, इस ऐप में लॉगिन करने के लिए आपको फेसबुक अकाउंट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, यह ऐप यूजर्स को कॉल्स मर्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
अमेरिका में किया गया टेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैचअप ऐप को फिलहाल अमेरिका में टेस्ट किया गया है, जिसे iOS और Android के लिए लॉन्च किया जा चुका है। इस नए प्लेटफॉर्म को यूज करने के लिए वीडियो यूजर्स को ऐप ओपन करना होगा, जिसके बाद क्रिएट कॉल के ऑप्शन पर जाकर उन लोगों का चुनाव करना होगा, जिन्हें आप कॉल करना चाहते हैं।
पिछले महीने भी फेसबुक ने किया था धमाका
याद दिला दें कि पिछले महीने फेसबुक की तरफ से मैसेंजर ऐप में नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर जोड़ा गया था, जिसमें 50 लोग एक साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे। इतना ही नहीं, इसका भी इस्तेमाल करने के लिए फेसबुक अकाउंट की आवश्यकता नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक मैसेंजर रूम्स में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इनेबल्ड वर्चुअल बैकग्राउंड होगा, जो इंटरनेट की दुनिया में धमाका करने के लिए काफी है।
Meet और Zoom को टक्कर देने की तैयारी
कोरोना वायरस की वजह से कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम दिया जा रहा है, जिसकी वजह से Meet और Zoom की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अब फेसबुक ने इन्हें टक्कर देने के लिए कैचअप कॉलिंग एप ल़ॉन्च किया है।
- इंस्टाग्राम पर आया नया ‘तमाशा’, आप भी हो सकते हैं शिकार!
- अगर अपने Smartphone को ब्लास्ट होने से बचाना है, तो अपनाएं ये 6 टिप्स
- Covid 19: ऑनलाइन आर्डर रिसीव करते वक़्त जरूर बरतें ये सावधानियां !