Google Meet Premium Video Calling: दुनिया भर में इस समय ऑनलाइन कामकाज चल रहे हैं, ऐसे में पिछले दिनों से ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई। इसको देखते हुए Google ने भी अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Meet को सभी लोगों के लिए फ्री करने का प्लान बना लिया।
मई से होगा फ्री – Google Meet Premium Video Calling
अब google meet सभी के लिए फ्री हो गया है। अब कोई भी google meet में फ्री एकाउंट बना सकता है। फ्री एकाउंट की शुरूआत मई से होगी। आपको बता दें कि पहले google meet का यूज करने के लिए चार्ज लगता था, लेकिन अब google ने कहा है कि हम Google Meet को दुनिया भर के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए फ्री करने जा रहे हैं।
दरअसल, पहले आप Google के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Google Meet का यूज तभी कर सकते थे, जब आपके पास गूगल बिजनेस या गूगल एजुकेशन का एकाउंट हो, लेकिन अब Google Meet को आम यूजर्स भी अपने गूगल एकाउंट से साइन इन कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह वेब, एंड्रायड और आईफोन तीनों के लिए फ्री होगा।
एक साथ 100 लोग होंगे एड
Google Meet के जरिए एक साथ 100 लोग वीडियो कॉल में जुड़ सकते हैं। कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से दुनिया भर में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में घर से काम करने का चलन बढ़ा है। और घर से काम करते हुए लोग एक दूसरे से वीडियो कॉलिंग के जरिए जुड़ रहे हैं।
अपने आधिकारिक ब्लॉग में गूगल ने कहा है कि मई के शुरूआत से ही गूगल एकाउंट के जरिए Google Meet पर साइन अप कर सकते हैं। साथ ही गूगल ने कहा कि, Google Meet में ज्यादातर वही सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो एजुकेशन और बिजनेस एकाउंट वालों को मिलते हैं। इनमें सिंपल शेड्यूलिंग, रियल टाइम कैप्शन्स, स्क्रीन शेयरिंग और लेआउट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
यह भी पढ़े:
- Google और Apple ने मिलाया हाथ, जल्द शुरु होगी ये सुविधा
- अब फेसबुक मेसेंजर पर बात कर सकते हैं 50 लोग, जाने इस नए फीचर के बारे में !
- क्या आप भी हो रहे हैं लॉकडाउन में बोर? तो Google Doodle पर खेलें ये गेम
हमेशा के लिए होगा फ्री
दिलचस्प बात ये है कि, Google Meet सभी यूजर्स के लिए फ्री होने वाला है और यह हमेशा के लिए फ्री होगा। Google Meet प्रोडक्ट के डायरेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरूरी सेवा के अंतर्गत आ चुका है। इसलिए अब Google Meet, जीमेल जैसे ही हमेशा के लिए फ्री में चलेगा।