कोरोनावायरस में जहां एक तरफ पूरे विश्व के लोग इससे त्रस्त नज़र आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई के कोविड-19(Covid-19) की एक वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी। मुंबई में बने कोविड-19 सेंटर्स की वीडियो वायरल हो रही है जहां आराम करने वाले मरीजों ने डॉक्टर्स के साथ गरबा(Patients Perform Garba) किया है। महामारी के दौर में मरीजों और डॉक्टरों की ये वीडियो उन करोड़ों लोगों के लिए एक प्रेरणा है जो इस खतरनाक बीमारी का शिकार हो चुके हैं।
फिल्मी गाने पर किया गरबा
वायरल हुए वीडियो में से एक में यह देखा गया कि मरीज ने पीपीई किट पहनकर सेंटर्स में मौजूद मेडिकल स्टॉफ के साथ कोविड-19 महिला वार्ड की कई मरीज मास्क लगाकर एक फिल्मी गाने पर गरबा(Patients Perform Garba) करते हुए नजर आ रही हैं। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में कुछ पुरुष मरीज ‘नर्सिंग स्टेशन 15′ में पीपीई किट पहने डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के साथ गरबा करते नज़र आए। सोशल मीडिया(Social Media) पर कुछ पोस्ट के मुताबिक ये वीडियो गोरेगांव का है।
इस मामले पर जानकारी देते हुए बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने पीटीआई से कहा कि – ‘गरबा प्रस्तुति वाला एक वीडियो बीएमसी के कोविड-19 केंद्र का है लेकिन केंद्र के डीन ने उन्हें बताया है कि उन्होंने इसका आयोजन नहीं किया था। चहल ने कहा कि केंद्र के डीन ने उन्हें यह भी बताया कि मरीज स्वास्थ्यकर्मियों के साथ खुद ही जश्न मना रहे थे और वे प्रसन्न एवं अच्छा महसूस कर रहे थे।’
मुंबई है कोरोना हब
उन्होंने डीन के हवाले से कहा, ”ऐसा करने में खुशी मिलने की वजह से केंद्र के डॉक्टरों ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी।” मुंबई, देश में कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित शहरों में से एक है और अभी तक यहां संक्रमण के करीब 2.43 लाख मामले आ चुके हैं तथा 9,700 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है।
यह भी पढ़े
- नदी में मगरमच्छ के साथ तैर रहा था ये शख़्स, अचानक हुए अटैक का ऐसे किया सामना, देखें वीडियो!
- घर में घुसे बदमाशों से माँ को बचाने के लिए पांच साल के बच्चे ने किया यह काम!
आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से अपील की थी कि वे महामारी के दौरान नवरात्रि और दशहरा का पर्व सादगी से ध्यानपूर्वक मनाएं।