Coronavirus News: कोरोना वायरस के संक्रमण के तेजी से फैलने की वजह से दुनियाभर में इसे लेकर त्राहिमाम की स्थिति पैदा हो गई है। वायरस के लगातार नये इलाकों में अपने पैर पसारने की वजह से लोगों को धीरे-धीरे अपने घरों के अंदर ही सीमित होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। संक्रमण का भय लोगों के मन में बैठ गया है। वे काफी डरे-सहमे भी नजर आ रहे हैं। जो लोग कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, वैसे कई लोगों को तो कई जगहों पर ताने तक लोगों के सुनने पड़ रहे हैं। इसी बीच एक धाविका ने कुछ ऐसा किया है कि उनकी हर ओर तारीफ होने लगी है।
धाविका ने किया ट्वीट
अमेरिका में ओरेगन प्रांत में धाविका रिबेको मेहरा ने एक बुजुर्ग दंपति की मदद की है ग्राॅसरी खरीदने में। उनके इस मदद की खबर सामने आने के बाद अधिकतर लोग उनकी सराहना करते हुए देखे जा रहे हैं। रिबेको मेहरा इस वक्त 25 साल की हैं। वे एक प्रोफेशनल धाविका हैं। बीते दिनों उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि हाल ही में उन्होंने किस तरह से कोरोना वायरस की वजह से डरे हुए एक बुजुर्ग दंपति की मदद की थी। उनके द्वारा इस ट्वीट को किये जाने के बाद यह तेजी से वायरल हो गया और जिसने भी इसे पढ़ा वह खुद को रिबेको की तारीफ करने और उनके काम की सराहना करने से नहीं रोक पाया।
वायरल हो गया ट्वीट (Coronavirus News)
ट्वीट करने के कुछ ही समय के भीतर यह वायरल हो गया। ट्वीट करते के साथ लगभग 50 हजार लोगों द्वारा इस ट्वीट को न केवल लाइक किया गया, बल्कि करीब 10 हजार लोगों ने इसे री-ट्वीट भी कर दिया। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। अगले दिन भी करीब 31 हजार लोगों ने इस ट्वीट को री-ट्वीट तो किया ही, साथ ही एक लाख से अधिक लोगों ने इस ट्वीट को लाइक भी कर दिया। इस ट्वीट में रिबेको ने लोगों से यह अपील की थी कि इस वक्त जो महामारी फैली है, इस दौरान जो भी जरूरतमंद लोग हैं, उनकी मदद करने से कोई भी पीछे नहीं हटें। उन्होंने इसमें बताया कि पिछले हफ्ते वे खरीदारी के लिए एक ग्रासरी की दुकान पर गई थीं। एक महिला की आवाज उन्हें उस दौरान सुनाई दी। उन्होंने देखा कि वह मदद की गुहार लगा रही थी।
यह भी पढ़े
- Coronavirus के शिकार बुजुर्ग कपल ने हाथों-में-हाथ थामे ली अंतिम विदाई, वायरल वीडियो देख फफक पड़े लोग
- कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए लपेटा खुद को प्लास्टिक में, सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब लिए मजे
- भारत को कोरोना वायरस (Coronavirus) से सुरक्षित रखने के लिए 15 अप्रैल तक सभी देशों का वीजा रद्द
क्या बताया ट्वीट में?
रिबेको ने अपने ट्वीट में बताया कि आवाज सुनकर जब वे कार के पास पहुंचीं तो वहां एक बुजुर्ग दंपति को देखा। उन्होंने उनसे कहा कि उन्हें कोरोना वायरस (Coronavirus ) का डर सता रहा है। उन्हें दुकान से कुछ सामान खरीदने हैं, मगर वे जा नहीं पा रहे। ऐसे में सामान खरीदने में वे उनकी मदद चाहते हैं। रिबेको के मुताबिक उनकी उम्र 80 साल से भी अधिक की थी। उन्होंने रिबेको से यह भी कहा कि बुजुर्गों पर कोरोना वायरस के अधिक असर की बात सुनने के बाद से वे भयभीत हैं। कोई औलाद भी उनकी नहीं है, जो उनकी मदद करे। साथ ही वे 45 मिनट से इस दुकान के बाहर मदद का इंतजार कर रहे हैं।
डर के माहौल में करें मदद (Coronavirus News)
रिबेको ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने उन्हें 100 डाॅलर और सामान की लिस्ट दे दी। स्टोर में टाॅयलेट पेपर के लिए लोग पागल थे। साबुन भी दो ही बचे थे। एक महिला ने ये भी ले लिये थे, मगर एक साबुन उन्होंने उन्हें दे दिया। स्टोर में बेहद परेशान लोग दिख रहे थे। फिर भी कुछ लोग मददगार भी थे। रिबेको के मुताबिक सामान लेकर जल्दी से उन्होंने बुजुर्ग दंपति तक पहुंचाया और बैलेंस देकर लौट गईं। जल्दबाजी में वे उनका नंबर नहीं ले सकीं। रिबेको का कहना है कि डर के माहौल में केवल अपने बारे में सोचना सही नहीं। जरूरतमंदों की मदद करना भी जरूरी है।