Qatar Coronavirus: कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया के लगभग सभी देश आ चुके हैं। तमाम देशों की सरकार इसे फैलने से रोकने के लिए तरह तरह के नियम कानून बना रही हैं, लेकिन फिर भी संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इसी कड़ी में, कतर ने कोरोना वायरस के नियमों को तोड़ने वालों पर सख्ती बरतते हुए बड़ा फैसला लिया है। जी हां, कतर ने कोरोना वायरस के नियमों को तोड़ने वालों को जेल तक पहुंचाने का भी प्रावधान कर लिया है। तो चलिए जानते हैं कि पूरी खबर क्या है?
कतर ने सख्ती बरतते हुए रविवार को नए नियम कानून लागू कर दिए। AFP की रिपोर्ट के अनुसार, कतर में मास्क नहीं पहनने पर दुनिया की सबसे कड़ी सजा मिलेगी और लोगों को तीन साल तक के लिए जेल भेजा जा सकता है। इसके अलावा, भारी भरकम जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। बता दें कि कतर में कोरोना वायरस तेज़ी से पैर पसार रहा है, जिसकी वजह से सरकार को सख्ती बरतनी पड़ रही है।
30 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कतर की कुल आबादी करीब 27 लाख है, जिसमें से 30 हजार से ज्यागा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा, अब तक यहां करीब 15 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है, ऐसे में वहां की सरकार ने अपने देश में सख्त कानून बना डाले, ताकि लोग बिना मास्क के बाहर न निकले। इसके साथ ही कई तरह की पाबंदियां भी लगाई गई हैं।
यह भी पढ़े:
- मुस्लिम बनने के लिए कहा, तो सऊदी अरब ने दे दिया गिरफ्तारी का फरमान
- इस Airline ने कराया कोरोना पॉजिटिव लोगों को सफर, कई देशों में फैलाया संक्रमण
मास्क न पहनने पर लाखों का जुर्माना
खबरों के मुताबिक, मास्क न पहनने वाले लोगों पर 41.7 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसके अलावा, उसे तीन साल के लिए जेल भी भेजा जा सकता है। हालांकि, अपनी गाड़ी में अकेले ड्राइव करने वालों को मास्क पहनने की अनिवार्यता से छूट दी गई है, लेकिन सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के मिलने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। याद दिला दें कि दुनिया के 50 देशों में मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। कतर के इस नियम की जानकारी पुलिस लोगों को दे रही है, ताकि नियमों का उल्लंघन न हो।