Ayushmann Khurrana Instagram: बॉलीवुड एक्ट्रर आयुष्मान खुराना सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई फोटोज़ या वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं, जो उनके फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है। इसी कड़ी में उन्होंने इस बार एक विलेन की फोटो शेयर की है, जिसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। जी हां, आयुष्मान खुराना ने हॉलीवुड फिल्म जोकर का एक लुक शेयर किया है।
अपने एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाने वाले आयुष्मान खुराना अलग अलग रोल करने में माहिर हैं। वे अपनी एक्टिंग में अक्सर नयापन लेकर आते हैं, जिसकी वजह से उनके फैंस उनके और भी करीब आ जाते हैं। खैर, यहां हम उनके द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट फोटो की बात कर रहे हैं, जिससे अटकलों का बाजार पूरी तरह से गर्म हो चुका है।
आयुष्मान खुराना ने शेयर किया फोटो (Ayushmann Khurrana Shared a Joker Photo on Instagram)
आयुष्मान खुराना ने तस्वीर शेयर करने के साथ एक मैसेज भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से कुछ सवाल भी पूछें। दरअसल, आयुष्मान खुराना ने लिखा कि “क्या मैं आपको ऐसा शख्स दिखता हूं, जिसके पास कोई योजना है और क्या आपको पता है, मैं कैसा हूं? साथ ही लिखा कि क्या मैं अराजकता का एजेंट हूं?
क्या अब विलेन का रोल निभाना चाहते हैं आयुष्मान? (Does Ayushmann Khurrana want to play villain now)
सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसकी वजह से लोग तरह तरह की कयास लगा रहे हैं। अटकलों की माने तो अब आयुष्मान खुराना हीरो की जगह विलेन का किरदार निभाना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने खुद कहा कि मैं निगेटिव कैरेक्टर निभाने की सोचता था, ऐसे में अब यही माना जा रहा है कि वे विलेन के रुप में नजर आ सकते हैं।
12 जून को रिलीज होगी फिल्म
बात अगर आयुष्माना खुराना के वर्क फ्रंट की करें, तो उनकी अपकमिंग फिल्म गुलाबो सिताबो 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।
- आयुष्मान के लाइव चैट को रणवीर ने किया डिस्टर्ब, दीपिका से पड़ी डांट !
- अच्छा-खासा चल रहा था टीवी करियर, फिल्मों के चक्कर में सब गंवा बैठे ये एक्टर्स
- फ्लॉप हो गए, फिर भी आलीशान जिंदगी जी रहे ये बॉलीवुड सितारे, नहीं है पैसों की कमी