Duniya ka Sabse Accha Game: स्मार्टफोन्स की दुनिया ने आजकल के बच्चों को भी अपना दीवाना बना लिया है। छोटे बच्चे भी पढ़ना लिखना बाद में सिखते है। लेकिन फ़ोन चलाना पहले सीख लेते है। इसका सबसे बड़ा कारण है मोबाइल में गेम का होना। आज के समय में मोबाइल में एक से एक बढ़कर गेम होते है। जिसने बच्चों को अपनी तरफ आसानी से लुभा रखा है।
इन गेम ने छोटे बच्चों के साथ साथ बड़े लोगो को भी अपना दीवाना बना रखा है। आप लोग देखते होंगे मेट्रो, ट्रैन, ऑफिस, बस आदि में लोग गेम खेलते रहते है। अगर आपको भी गेम खेलना पसंद है तो हम आपके लिए इस लेख में दुनिया के सबसे अच्छे गेम लेकर आये है। तो आइए एक नज़र डालते है इस गेम की लिस्ट पर
दुनिया के सबसे अच्छे गेम Duniya ka Sabse Accha Game
1. PUBG MOBILE– इस गेम के बारे में छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई जानता है। PUBG मोबाइल इस समय की सबसे ट्रेंडिंग गेम में से एक है। यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लयेर गेम है। इस गेम एक सबसे अच्छा फीचर्स ये है कि आप गेम खेलते खेलते अपने दोस्तों के साथ बात भी कर सकते हो। PUBG मोबाइल गेम में एक बार में 100 प्लेयर को एक आइलैंड पर उतारा जाता है। इस गेम में जो लास्ट तक ज़िंदा रहता है उसे ही चिकन डिनर मिलता है।
2. PUBG MOBILE LITE– ये गेम भी PUBG मोबाइल गेम का ही पार्ट है। PUBG मोबाइल गेम का साइज बहुत ज्यादा है इसलिए उसे छोटे डिवाइस में चलाने के लिए इसका लाइट वर्शन निकाला गया है। इस गेम को आप लोग 3GB रैम से कम वाले मोबाइल में भी आसानी से खेल सकते है। PUBG मोबाइल लाइट के फीचर्स थोड़े से अलग है। इस गेम में 40 प्लेयर को एक आइलैंड पर उतारा जाता है।
- दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह एक बार जरूर जाये घूमने
- ये हैं दुनिया की सबसे महंगी कारें, इन्हें नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा
- दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला, 5 वें नंबर वाली को तो देखते ही रह जाओगे
- क्या आप जानते है? दुनिया की सबसे ऊंची इमरतो में एक भारत की भी है।
- दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन-सा है?
3. Clash of Clan – यह भी एक प्रसिद्ध ऑनलाइन मल्टीप्लयेर गेम है। Clash of Clan PUBG के बाद सबसे ज्यादा खेले जाना वाला गेम है। इसमें आपको शुरुवात में एक छोटे से गांव में उतारा जाता है इसके बाद गेम शुरू होता है। सैनिकों को ट्रैन में बैठ कर दूसरे गांव में जाकर अटैक करना होता है। गेम जीतने के बाद नए सैनिक अनलॉक हो जाते है।
4. CarX Highway Racing– ये एक ऑफलाइन कार रेसिंग गेम है। कार हाईवे रैकिंग के प्ले स्टोर में 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है। इसमें रियल ग्राफ़िक्स देखने को मिलता है जिससे गेम का मजा दोगुना हो जाता है। ये गेम दूसरे रेसिंग गेम्स से थोड़ा अलग है इसमें रेस हाईवे पर होती जिस पर ट्रैफिक और पुलिस भी होती है।
5. Gangstar Vegas – गैंगस्टर वेगास भी एक ऑफलाइन गेम है। ये एक ओपन वर्ल्ड एक्शन गेम है। Gangstar वेगास तीसरा सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गेम है इसके प्ले स्टोर पर 50,000,000+ से ज्यादा इनस्टॉल है। गैंगस्टर वेगास में आपको गैंग के साथ लड़ाई करनी पड़ती है और लड़ाई जीत कर अगले मिशन को खोल सकते हो। इसमें आप लोग कार, बाइक से कही पर भी घूम सकते है।
ऊपर दी गयी लिस्ट के, ये दुनिया के सबसे अच्छे गेम्स में आते है। अगर आप लोगो को इनके अलावा कोई और अच्छा गेम पता है तो हमे कमेंट करके बताये हम उस गेम को भी अपनी लिस्ट में जोड़ देंगे। इस लेख को अपने उन दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर करे जिनको गेम खेलना बहुत ज्यादा पसंद हो।