Tips For Short Nails: बड़े नाखून में यदि नेल पॉलिश लगा दी जाती है तो इससे हाथों की खूबसूरती बढ़ जाती है। यही वजह है कि अपने नाखून अधिकतर लड़कियां बड़े ही रखती हैं। हालांकि, नाखून कई बार बीच में ही टूट जाते हैं, जिससे इनकी सुंदरता बिगड़ जाती है। कई लड़कियों के नाखून कुछ वजहों से बड़े नहीं पाते हैं। नाखून वास्तव में बड़े ही नाजुक होते हैं। थोड़ा दबाव पड़ता नहीं है या घर का काम करते नहीं हैं कि अपने आप ये टूट जाते हैं। ऐसे में किसी कार्यक्रम या पार्टी में जाना हो तो अपने नाखून की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कोई और विकल्प नहीं रह जाता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किन तरीकों से छोटे नाखून भी आपके लंबे देख सकते हैं।
छोटे नाखूनों को ऐसे दिखाएं खूबसूरत – Tips For Short Nails
1. नाखूनों को दें आकार
अपने नाखूनों को यदि आप अच्छा आकार दे देते हैं तो इससे इनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। यदि आप चाहती हैं कि आपके नाखून लंबे नजर आएं तो आपको इसके लिए बादाम का आकार अपने नाखूनों को देना चाहिए। यह आकार यदि आपको पसंद नहीं है तो राउंड शेप में अपने नाखूनों को आप ला सकते हैं। बस ध्यान रखें कि स्क्वायर शेप से आपको बचना है। इसमें नाखून काफी छोटे नजर आते हैं।
2. क्यूटिकल को करें पीछे
नाखून यदि आप चाहती हैं कि आपके लंबे दिखें तो क्यूटिकल को पीछे की ओर दबाना होगा। ऐसा करने से नेल पॉलिश सुंदर नजर आती है और नाखून भी बड़े दिखते हैं। वैसे, क्यूटिकल को पीछे करते वक्त सावधानी भी रखनी चाहिए। ज्यादा दबाव देने से नाखून डैमेज भी हो सकते हैं।
3. फ्रेंच मैनीक्योर – Tips For Short Nails
फ्रेंच मेनीक्योर बहुत ही लोकप्रिय है। नाखून इससे केवल सुंदर ही नहीं देखते, बल्कि वे लंबे भी नजर आते हैं। हाथ की उंगलियों और नाखूनों को यदि आप लंबा दिखाना चाहती हैं तो यकीन मानिए फ्रेंच मैनीक्योर से बेहतर कोई ऑप्शन आपके लिए नहीं हो सकता।
4. करें न्यूड कलर का इस्तेमाल
यदि आप न्यूड कलर की नेल पॉलिश को इस्तेमाल में लाती हैं तो आपके नाखूनों की खूबसूरती इससे कई गुना तक बढ़ जाती है। गहरे रंग की नेल पॉलिश यदि आप लगाती हैं तो इससे आपके नाखून आकार में बेहद छोटे नजर आते हैं। वहीं, यदि आप हल्के शेड्स वाली नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपके नाखून लंबे नजर आने लगते हैं। स्किन टोन के मुताबिक न्यूड नेल पॉलिश खरीदना हमेशा ही बेहतर माना जाता है।
5. नेल आर्ट
नाखून और हाथों की सुंदरता नेल आर्ट बढ़ा देते हैं इसमें कोई शक नहीं है। नाखून को बड़ा दिखाने के लिए नेल आर्ट वास्तव में एक बेहतर ऑप्शन है। पतली क्षैतिज रेखाओं और छोटे डॉट्स जैसे छोटे पैटर्न नाखूनों पर बनाए जा सकते हैं। नाखून इससे लंबे और खूबसूरत नजर आते हैं।
यह भी पढ़े:
- चलिए जानते हैं कि कैसे किया जाता है नेल एक्सटेंशन, क्या होते हैं इसके स्टेप्स
- नाखूनों को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो यहां पढ़ें नेल आर्ट करने का सही तरीका और जानें 5 टिप्स
- नाख़ून चबाने की है आदत तो हो जाए सावधान, हो सकती हैं ये परेशानियां !
छोटी नाखून की वजह से यदि आप चिंतित हैं तो इन उपायों से आपकी चिंता पलक झपकते दूर हो सकती है। इन उपायों से आप नाखूनों को मनचाहा शेप दे सकती हैं और किसी भी पार्टी या फंक्शन में बेहिचक जा सकती हैं।