फिल्म ‘शोले’ को बॉलीवुड में बनी कुछ बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म की कहानी और लंबी चौड़ी स्टारकास्ट, इसकी सफलता की मुख्य वजह रहे।
सन 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ अपने जमाने की सुपरहिट मुवी थी। इस फिल्म ने लोगों के दिल पर बरसों तक राज किया और आज भी यह फिल्म दर्शकों के लिए काफी खास है। इस फिल्म से जुड़े कई किस्से आपने कभी ना कभी सुने ही होंगे, लेकिन एक ऐसा भी किस्सा है, जिसकी जानकारी कम ही लोगों को होगी। दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान, एक सीन में अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र के हाथों असली गोली लगने से बाल-बाल बचे थे।
क्या है किस्सा?
सूत्रों के अनुसार यह घटना तब हुई, जब फिल्म के उस सीन की शूटिंग हो रही थी, जिसमें जय को वीरु और बसंती को बचाना था। एक्शन-डायरेक्टर साहब ने सीन को रीयल दिखाने के लिए असली गोलियां मंगवाई थी और उन्हें एक बॉक्स में भरकर धर्मेंद्र के पास रख दिया गया था, जिसे धर्मेंद्र को सीन के दौरान लात मारकर खोलना था और गोलियों को अपनी जेब में भरना था। लेकिन काफी रिटेक के बाद भी धर्मेंद्र उस डब्बे को नहीं खोल सके। कई कोशिशों के बाद जब वे गोलियों वाला बॉक्स खोलने में सफल हुए तो उन्होने जोश-जोश में बॉक्स को लात मार कर बंदूक की गोलियां अपनी जेब में भरने के साथ ही बंदूक में भी भर दी और फायरिंग शुरू कर दी जिससे वहां मौजूद सभी लोग काफी डर गए।
यह भी पढ़े
- दिवाली के मौके फैंस ने सुशांत को किया याद, बहन कीर्ति ने वीडियो शेयर कर कहा शुक्रिया
- Bigg Boss 14: कविता कौशिक के सपोर्ट में आईं माहिका शर्मा ने कहा – वह बाघ की तरह लड़ेगी
उसी में से एक गोली अमिताभ(Amitabh Bachchan) के काफी नजदीक से गुज़री और सभी को लगा कि अमिताभ घायल हो गए हैं। हालांकि, वे सुरक्षित थे। गलती का एहसास होने पर धर्मेंद्र ने अमिताभ और निर्देशक, रमेश सिप्पी से माफी मांगी और शूटिंग पूरी की।