Amitabh Bachchan’s Reply To A Lady’s Shocking Reply On His Post: कोरोना की जंग जीतने बाद अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) अपने घर अस्पताल से वापस आ चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने इस लड़ाई को फतह करने के लिए उनके इलाज करने वाले सभी चिकित्सा कर्मचारियों का धन्यवाद दिया था। लेकिन अब अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट उनकी एक फैन को रास नहीं आया और उन्होंने बिग के खिलाफ सोशल मीडिया पर हमला बोल दिया है।
दरअसल अमिताभ(Amitabh Bachchan) की इस फैन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता का भी उसी अस्पताल में ‘गलत परीक्षण’ कर दिया गया।
अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के पोस्ट में जाहन्वी मखीजा नाम की यूजर ने लिखा, ‘मेरे पिता का नानावती अस्पताल में गलत टेस्ट कर दिया गया। श्री अमिताभ आप जिस तरह से उस अस्पताल का विज्ञापन कर रहे हैं इससे मैं वास्तव में दुखी हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे आप मानव जीवन की कोई परवाह नहीं करते हैं और केवल पैसा कमाना चाहते हैं… क्षमा करें लेकिन आपके लिए अब पूरी तरह से सम्मान खो चुकी हूं।’
इसके बाद अमिताभ ने महिला फैन के इस पोस्ट के जवाब में लिखा, ‘जान्हवी जी.. मुझे आपके प्रिय और सम्मानित पिता के बारे में ये सब जानने के बाद वास्तव में दुख हो रहा है। उनको समस्याओं से गुजरना पड़ा। मैं बहुत छोटी उम्र से ही अस्पतालों में रहा हूं और चिकित्सा नियम बहुत गंभीर होती हैं। चिकित्सा पेशे में एक निश्चित आचार संहिता होती है। मैंने देखा है कि डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ सभी हाथ रोगी की अत्यधिक देखभाल में लगे रहते हैं।’
यह भी पढ़े
- अस्पताल से छूटते ही ट्रोलर पर भड़के अमिताभ बच्चन, लगाया था अमूल से पैसे लेने का आरोप
- फिल्में जिनमें सदी के महानायक ने दिया गेस्ट अपीयरेंस, निभाया अपना ही किरदार
डॉक्टरों के लिए मेरा सम्मान बना रहेगा – अमिताभ
अमिताभ(Amitabh Bachchan) ने आगे लिखा, ‘नहीं .. मैं अस्पताल के लिए विज्ञापन नहीं कर रहा हूं। मैं तो उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। जो केयर और ट्रीटमेंट नानावती से मिला उसके लिए यह था। मैं यह हर अस्पताल के लिए करता, जो मुझे भर्ती कर सम्मान के साथ मेरा उपचार करते। आप मेरे लिए सम्मान खो सकते हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि जान्हवी जी, मैं अपने देश के चिकित्सा पेशे और डॉक्टरों के लिए सम्मान नहीं खोऊंगा। एक और आखिरी बात मेरा आदर और सम्मान आपके द्वारा जज नहीं किया जाएगा।’