Onions For Cleaning In Hindi: घर को साफ-सुथरा रखने से हमारी सेहत भी अच्छी रहती है और मूड भी। घर को साफ रखने के लिए हम महंगे से महंगे अनेक नुस्खे आजमाते हैं। लेकिन प्याज एक ऐसी चीज है जो बिना आपकी जेब को नुकसान पहुंचाए, आपका घर साफ रखने में काफी मददगार साबित हो सकती है।


पर जरा सोचिए अगर बिना आपकी जेब को नुकसान पहुंचाए बस एक छोटी सी प्याज आपकी ये सारी परेशानियाँ हल कर दे तो। है ना हैरानी की बात की कैसे एक प्याज जो कुछ देर खुला छोड़ देने पर बदबू फैला देती है आपके घर को साफ रखने में भी मदद कर सकती है! तो आइए आज जानते हैं की प्याज(Onions For Cleaning) से आप अपने घर की गंदगी कैसे दूर कर सकते हैं।
1. पाइये जंग से छुटकारा


अक्सर हमारे घर के कोनों में जंग लग जाता है। तो अगली बार जब आपको कहीं भी जंग लगा दिखे तो प्याज के रस में थोड़ा सा नींबू का रस और आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें और इस मिश्रण को जंग पर सख्त हाथों से अच्छे से रगड़ें। यकीन मानिए जंग के निशान गायब हो जाएंगे और आपके घर का कोना-कोना चमक उठेगा।
2. प्याज है कीटनाशक


आप अपने घर में कीटनाशक दवाइयों का कितना भी छिड़काव कर लें, कीड़े वापस आ ही जाते हैं। ऐसे में यदि आप कीटनाशक दवा छिड़कने के बाद थोड़ा प्याज का रस भी छिड़क देंगे तो उसके बाद ये कीड़े, प्याज की तेज गंध से अपने आप ही मर जाएंगे।
3. चींटियों का जानी दुश्मन है प्याज


घर में जरा सा मीठा गिर जाए और वहां चींटियां ना आएं यह तो असंभव है। तो अगर घर में आपको कहीं भी चींटियां दिखें तो वहाँ पर फौरन थोड़ा सा प्याज का रस डाल कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। सभी चींटियां वहाँ से तुरंत गायब हो जाएंगी क्योंकि उन्हें प्याज की गंध बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं होती।
यह भी पढ़े
- बीयर के ये फायदे आपको भी कर देंगे हैरान (Beer Ke Fayde)
- पहले नहीं पीते थे मच्छर इंसानी खून, क्यों और कैसे आया यह बदलाव, वैज्ञानिकों ने बताई इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह
- फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए अपनाएं ये कारगर टिप्स, मौसम का आनंद लेने में नहीं आएगी दिक्कत!
4. स्टेन फ्री दीवारें


घर में बच्चे हों तो जाहिर है घर की दीवारों पर वे अपनी अदभुत कला का प्रदर्शन करेंगे ही। बच्चे वाले सही घरों की दीवारों पर बच्चे पैन-पेंसिल से निशान बना ही देते हैं। इनको साफ करना भी एक जंग लड़ने जैसा है। पर प्याज आपकी इस परेशानी को चुटकियों में हल कर सकता है। बस एक प्याज लेकर उसका रस निकालें और इसे दीवार पर लगे दाग-धब्बों पर स्प्रे कर दें। आपके घर की दीवारें बिलकुल पहले की तरह चमक उठेंगी।