Google Doodle Coding Game: कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु देशव्यापी लॉकडाउन 3 मई तक घोषित है। 3 मई को लॉकडाउन का 40वां दिन होगा। ऐसे में घरों में रह रहे लोग बोर हो रहे हैं, लेकिन इसी बीच सर्च इंजन गूगल ने एक खास डूडल बनाया है, जिसमें आप कोडिंग गेम खेल सकते हैं।
गूगल अक्सर खास मौकों पर डूडल बनाता है, लेकिन वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन में गूगल ने अपनी पुरानी डूडल सीरीज को लॉंच किया है। आपको बता दें कि गूगल अपनी कोडिंग गेम सीरीज लाया है, ताकि यूजर्स लॉकडाउन के समय घर में बोर ना हों। गूगल के इस गेम सीरीज में कई खास गेम्स यूजर्स के लिए हैं।
पिछले दिनों कई गेम गूगल लेकर आ चुका है। सोमवार के गेम में एक खरगोश दिया गया था। और इस खरगोश को अपना सबसे प्यारा खाना गाजर इकट्ठा करना है। इस गेम को खेलने के लिए कोई खास तकनीक या प्रतिभा की जरूरत नहीं है, बल्कि इस गेम को नॉन प्रोग्रामर्स भी बहुत ही आसानी से खेल सकते हैं। गेम में दिए गए खरगोश को प्लेयर आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।
साल 2017 में आया था गूगल का पहला कोडिंग गेम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने सबसे पहले 2017 में कोडिंग गेम पेश किया था। साल 2017 में गूगल किड्स कोडिंग के 50 साल पूरे हुए थे, इसलिए इस साल में कोडिंग गेम लॉन्च किया गया था। अब लॉकडाउन के दौरान इसे फिर से पेश किया गया है। गूगल का मानना है कि अगर आप लॉकडाउन में घर में उदास या उबाऊ महसूस कर रहे हैं, तो इसे ट्राइ कर सकते हैं। ये काफी इंट्रेस्टिंग है।
आपकी बोरियत को दूर कर देगा ये कोडिंग गेम
गूगल डूडल के इस खास गेम को गूगल डूडल टीम, गूगल ब्लॉकली टीम व MIT (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) के स्क्रैच टीम ने पेश किया है। गूगल डूडल का ये गेम आपकी बोरियत तो दूर करेगा ही, साथ ही साथ इस गेम से काफी सारी जानकारी भी आप हासिल कर सकते हैं।
- 9 दिसंबर तक खत्म हो जाएगा दुनिया से कोरोना का कहर जाने पूरी खबर..
- अकाल पड़ने पर, इस देश में एक दूसरे को ही खाने लगे थे लोग