कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप चीन में काफी बढ़ गया है। इसकी वजह से यहां अफरतफरी मची हुई है। अब तक 900 से भी अधिक लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं। यहां 40 हजार 171 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। पूरे चीन में लगभग दो लाख लोग इस वक्त डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है। इसी क्रम में चीन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण में आए लोगों के साथ चीन के अधिकारियों द्वारा बुरा बर्ताव करते हुए देखा जा रहा है।
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला को बॉक्स में डालते हुए दिखाया जा रहा है। एक ट्रक में बॉक्स रखा गया है, जिसमें इस महिला को डाला जा रहा है। जैसे ही महिला को बॉक्स में डालकर इसका लॉक लगाया जाता है, यह महिला चीखना शुरू कर देती है। महिला के चीखने की आवाज बॉक्स के बाहर तक आ रही है। बॉक्स का लॉक लगाए जाने के बाद महिला एकदम बेचैन हो उठती है और मदद की गुहार लगाने लगती है।
यह भी पढ़े:
- Coronavirus के शिकार बुजुर्ग कपल ने हाथों-में-हाथ थामे ली अंतिम विदाई, वायरल वीडियो देख फफक पड़े लोग
- यात्री ने चिल्लाया- मुझे कोरोना वायरस है, पायलट ने तुरंत वापस घुमा लिया प्लेन
- लोगों को मौत की नींद सुला रहे कोरोनावायरस ने यहां बचाई एक लड़की की इज्जत, जानें पूरा मामला
हिम्मत बंधा रहा पार्टनर
वीडियो में यह भी देखने को मिल रहा है कि महिला का पार्टनर भी उसके साथ मौजूद है। बॉक्स के बाहर खड़े होकर वह अपनी इस पार्टनर की हिम्मत बंधाने का पूरा प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है। फिर भी जब बॉक्स पर लॉक लगाया जाता है, तो महिला चीखना शुरू कर देती है। चीन में दरअसल इस वक्त कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को एकदम अलग रखा जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण बाकी लोगों में उनसे न फैले।
कार से महिला को खींच निकाला
इसके अलावा भी चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के साथ बरती जा रही क्रूरता का एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के शक में चीन के पुलिस अधिकारी एक महिला के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इस महिला को एक कार में से पुलिस द्वारा जबरदस्ती खींचकर बाहर निकाल लिया जाता है। महिला चीखती रहती है, लेकिन चीन की पुलिस पर इसका कोई असर नहीं होता। इस महिला को कार से बाहर निकाल कर सड़क पर ही छोड़ दिया जाता है। इसके बाद यहां ट्रांसपोर्ट वैन आती है और इस महिला को लेकर चली जाती है।
घर से कर रहे बाहर
एक और मिलता जुलता वीडियो भी सोशल मीडिया में देखने को मिल रहा है, जिसमें कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के शक में लोगों को खींच कर घर से बाहर निकालते हुए देखा जा रहा है। जिन लोगों को घर से जबरदस्ती बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है, वे लोग इसे लेकर अपना प्रतिरोध भी दर्शा रहे हैं।
खुली चीन की पोल
इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद अब लोग यह बताने लगे हैं कि चीन किस तरीके से दुनिया के सामने कोरोना वायरस के असर को छिपाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, लीक वीडियो के सामने आने के बाद चीन की पोल खुल गई है। यहां के वुहान शहर को कोरोना वायरस (Coronavirus) का केंद्र माना जा रहा है। चीन ने ऐसे में इस शहर को पूरी तरह से बंद करके रखा है। कुछ समय पहले तक चीन का यह वुहान शहर बेहद व्यस्त माने जाने वाले इलाकों में से एक था, लेकिन अब यहां ऐसा सन्नाटा पसरा है, जिसे देखकर किसी भुतहे शहर का एहसास होता है।